बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जुलाई। शहर के मोहभट्टा वार्ड के उपचुनाव में निर्वाचित पार्षद का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को पालिका कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
विधायक ने नवनिर्वाचित पार्षद को बधाई देते हुए जनता के हितों का कार्य करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को सुझाव दिया कि वार्ड क्रमांक 6 में तीन दिवसीय शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करें। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत लगभग 25 प्रकार की सुविधाएं एवं प्रमाण पत्रों को घर पहुंच सुविधा के साथ वार्ड में पहुंचाया जाए ।
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा के द्वारा मीठे पानी को लेकर प्रदर्शन नगर पालिका में किया गया। अगर यही भाजपा के नेता सत्ता में रहते हुए मीठे जल के प्रति गंभीरतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर लेते तो शायद अब तक सभी घरों में मीठे पानी की सुविधा मिल जाती। जल आवर्धन योजना के लिए उस समय 16 करोड़ की स्वीकृत हुए थे। उससे बेमेतरा के वार्डों में पाइप लाइन का विस्तार भी नहीं हो पाया और पूरी राशि भाजपाइयों ने बंदरबांट कर ली। कांग्रेस की सरकार में शहर में मीठे जल प्रदाय करने हेतु पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है जिसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता पहुंचे
इस दौरान बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सूर्यप्रकाश शर्मा, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, घासीराम वर्मा, पंचु साहू, मिथलेश वर्मा, आशीष राम ठाकुर, रश्मि मिश्रा, रेहाना रवानी, अखिलेश नामदेव, राजू साहू, रानी सेन, लक्ष्मी लहरे पार्षद, दाऊराम साहू पार्षद, जोगिंदर छाबड़ा, साधेलाल बघेल पार्षद उपस्थित थे।


