बेमेतरा

फार्म हाउस में खून से लथपथ मिली शिक्षक की लाश
06-Jul-2023 3:43 PM
फार्म हाउस में खून से लथपथ मिली शिक्षक की लाश

हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच 

स्कूल के लिए घर से निकला था शिक्षक, हर एंगल पर जांच कर रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 6 जुलाई। 
ग्राम कारेसरा के फार्म हाउस में एक शिक्षक का खून से लथपथ शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के लहूलुहान होने से हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेमेतरा-थानखम्हरिया मार्ग पर ग्राम कारेसरा के फार्म हाउस में शिक्षक का शव खून से सने हालत में मिला। मृतक शिक्षक भादवेंद्र मिश्रा (55) जिला मुख्यालय के कोबिया वार्ड के निवासी थे। वे घटना के दिन घर से ग्राम गाडाघाट स्कूल जाने के लिए सुबह रवाना हुए थे। देर शाम तक जब वह स्कूल से घर वापस नहीं लौटे तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

देर रात तक कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने उनके फार्म हाउस में जाकर देखा तो वहां एक कमरे में खून से सना उनका शव पड़ा था। परिजन यह देख अवाक रह गए और पुलिस को घटना की तत्काल जानकारी दी। सूचना पर रात करीब 11 बजे बेमेतरा कोतवाली इंचार्ज अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर घटनास्थल को सील किया।

 

गले पर चोट के निशान 
एसडीओपी मनोज तिर्की ने जानकारी दी कि भादवेंद्र मिश्रा के गले में चोट के निशान हैं। इसे देखते हुए मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, कह पाना अभी मुश्किल है। शव का पोस्टमार्टम हो गया है। रिपोर्ट आने के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस यह जानकारी भी जुटा रही है कि वह स्कूल कब गए और लौटे कब तथा इस दौरान उनकी कहां किससे मुलाकात हुई। वारदात स्थल पर एएसपी पंकज पटेल व अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। मृतक के जान पहचान के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

घटना स्थल पर मिले ब्लेड और भाला 

जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक भाला और ब्लेड भी बरामद किया है। पुलिस घटनास्थल की जांच बारीकी से कर रही है। मौत के कारणों को लेकर लोग केवल कयास लगा रहे हैं। शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने कोबिया मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया। मृतक की तीन लड़कियां और एक लडक़ा है। मृतक के परिचितों और साथियों ने बताया कि उनका व्यवहार अच्छा था और किसी से उनका विवाद नहीं था। घटना पर सभी आश्चर्य हो रहा है।

18 घंटे पहले हो गई थी मौत 

बुधवार को सुबह मामले की जांच करने घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची। जांच कर फारेंसिक विशेषज्ञ मोहन पटेल ने बताया कि शिक्षक भादवेंद्र की मौत 16 से 18 घंटे पहले हो गई थी।
 


अन्य पोस्ट