बेमेतरा

एसडीएम ने दो क्लिनिक सील किये
06-Jul-2023 3:13 PM
एसडीएम ने दो क्लिनिक सील किये

मिड डे मिल में पाई खामियां 

बेमेतरा, 6 जुलाई।  एसडीएम ने ग्राम खंडसरा, पडक़ीडीह, मरका आदि गांवों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान बुधवार को ग्राम खंडसरा में अवैध तरीके से संचालित दो क्लीनिक को एसडीएम सुरूचि सिंग ने सील किया है। एसडीएम के साथ राजस्व अमला मौजूद रहा। ये क्लीनिक संजीवनी होमियोपैथिक क्लिनिक एवं पायल क्लिनिक के नाम से संचालित थे।

शासकीय प्राथमिक शाला पडक़ीडीह पहुंची एसडीएम को वहां मिड डे मिल में कई खामियां मिलीं। स्कूल में उन्होंने पाया कि आठवीं की बालिकाएं बर्तन साफ कर रही थीं। पूड़ी बनाने के लिए एक्सपायरी डेट के आटे का उपयोग किया जा रहा था। आटे के पैकेट में एक्सपायरी डेट जून 2023 लिखा था। स्कूल परिसर और भोजन कक्ष की सफाई संतोषप्रद नहीं थी।


अन्य पोस्ट