बेमेतरा

प्रलोभन देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
05-Jul-2023 3:12 PM
प्रलोभन देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जुलाई।
बेरला थाना क्षेत्र के कंडरका चौकी में दर्ज प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीडि़ता को छुड़ाने के बाद परिजनों को सौंपा है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कंडरका चौकी में प्रार्थी रिपोर्ट पर बिते 6 मई 23 को उसकी नाबालिग लडक़ी 15 साल घर से बिना बताये कहीं चले जाने की शिकायत पर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस चौकी कंडरका एवं सायबर सेल टीम ने नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को 1 जुलाई को दुर्ग जिले के जामुल भिलाई से बरामद किया और आरोपी सूरज ठाकुर द्वारा पीडि़ता को नाबालिग होना जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती रेप करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366 क, 376, 376 (2) एन भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट