बेमेतरा

कांग्रेस ने धन-बल से जीता पार्षद का उपचुनाव-राजेन्द्र
03-Jul-2023 6:54 PM
कांग्रेस ने धन-बल से जीता पार्षद का उपचुनाव-राजेन्द्र

बेमेतरा, 3 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड नं. 06 मोहभ_ा में कांग्रेस की जीत को धन-बल एवं प्रशासन के दुरूपयोग की जीत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वार्ड नं. 06 पार्षद उपचुनाव में जनता को प्रलोभन देकर झूठे वादे किए और मतदाताओं को गुमराह किया गया। खरीद-फरोख्त से लेकर विकास के तमाम झूठे वादे किए गए। कांग्रेस ने भाजपा को 6 मत से जरूर पराजित कर दिया, लेकिन नैतिकता में कांग्रेस की जीत नहीं हुई है। साढ़े चार साल के कांग्रेस के शासन काल में मोहभट्टा वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और न ही नगर पालिका में बैठे कांग्रेस की सत्ता ने कोई कार्य वार्ड नं. 06 में करने दिया है। लेकिन जैसे ही उप चुनाव पास आया प्रशासन को लगाकर झूठा पट्टा बांटने का सर्वे कराकर वहां की जनता मतदाता को गुमराह किया गया। जबकि छत्तीसगढ़ शासन से कोई आदेश नगर पालिका क्षेत्र बेमेतरा में पट्टा बांटने का सर्वे करने का नहीं था । मोहभ_ा वार्ड नं. 06 में कांग्रेस की जीत हो गयी है। अब देखना है कि वार्ड में कितने लोगों को यह सरकार पट्टा बांटती है। नहीं तो भाजपा इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी। इस उपचुनाव में कांग्रेस के कार्यकताओं ने भाजपा समर्थित कई लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिये। जब मोहभ_ा वार्ड का एक मोहल्ला जो ब्राम्हण पारा से लगा हुआ है। वहां के मतदाता जब वोट डालने गये तब उन्हें पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब है, जबकि वो लोग जन्म से उस वार्ड में निवास कर रहे है। ऐसे लोगों की संख्या लगभग 40-50 थी।


अन्य पोस्ट