बेमेतरा

25 सडक़ों की स्वीकृति पर वर्कआर्डर नहीं होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं, ग्रामीण परेशान
03-Jul-2023 3:47 PM
25 सडक़ों की स्वीकृति पर वर्कआर्डर नहीं होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं, ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई।
जिले में बारिश के दिनों में पुराने सडक़ के जर्जर होने के बाद नवीनीकरण व संधारण की स्वीकृति के बाद भी जिले के 60 गांवों को इस बार भी बारिश के पूर्व नई सडक़ नसीब नहीं हुई है। जिले के बेमेतरा, नवागढ़, साजा, विधानसभा में 25 सडक़ों के लिए 4540 लाख रूपये पास किये जाने के बाद कागजी कसरत की वजह से ग्रामीणों को बारिश के पूर्व पक्की सडक़ चलना तो दूर देखने के लिए नहीं मिला है।

इस बरसात में भी ग्रामीणों को दल-दल व गड्ढों वाली सडक़ों से गुजरना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की बारामासी सडक़ बनाकर आवागमन के लिए सहुलियतें उपलब्ध कराने जिले में करोड़ों का बजट शासन स्तर से स्वीकृत किया गया है।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण के तहत जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना को संचालित किया जा रहा है। जिम्मेदार विभाग पर पूर्व निर्मित सडक़ के खस्ताहाल होने पर नवीनीकरण, संधारण या फिर 5 साल के संधारण अवधि के दौरान सडक़ की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के साथ ही संधारण करने की जिम्मेदारी है।

विभाग द्वारा जिले के बेमेतरा, साजा, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 35 सडक़ों के नवनीकरण व संधारण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया था जिस पर शासन ने स्वीकृति जारी किया है पर इन सडक़ों का निर्माण का काम निविदा स्तर पर अटका हुआ है।

2023 -24 सत्र में नवीनीकरण के लिए लंबित प्रक्रिया के कारण नवागढ विधानसभा क्षेत्र बदनारा से भेडनी, नवागांव से कुआं, जंगलपुर मार्ग, दाढी से बंधी, गोपाल भैना मार्ग, झिरीया से भोथीडीह, धठोली मार्ग, पैसरी मार्ग, भनसुली मार्ग, सेमरिया मार्ग, भवरदा, सनकपाट मार्ग, साजा क्षेत्र में हाथीडोब मार्ग, नवांगाव मार्ग बेमेतरा क्षेत्र में केवाछी मार्ग,नवागढ़ क्षेत्र में खपरी मार्ग, गांगपुर मार्ग, झांकी मार्ग, धांधरा मार्ग, बिनाईका मार्ग, करंजिया मार्ग, दमईडीह मार्ग, झालम मार्ग, अतरिया व अन्य मार्ग शामिल है। करीब 65 किलोमीटर लंबाई वाले इन सडक़ों के लिए शासन ने 4540 लाख 86 हजार जारी किया है। 

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिले में 46 सडक़े 5 साल के संधारण अवधि वाले है यानि संधारण की जिम्मेदारी ठेकेदार के हाथ में है। जिले में ये 2019 से लेकर फरवरी 2023 के दौरान बनाया गया है, जिसमें साजा क्षेत्र की 10 सडक़ें, बेमतरा क्षेत्र की 13 सडक़, नवागढ क्षेत्र के चार सडक़ शामिल है। इन 27 सडक़ों की कुल लबाई 204 किलोमीटर से अधिक है जिसका निर्माण अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। जानकार मानते हैं बारिश के दिनों में इन सडक़ों की संधारण की जरूरत हो तो संबधित विभाग या प्रशासन को अवगत करा सकते हैं। जिससे समय पर काम हो सके।

अप्रैल में अनुबंध पर काम शुरू नहीं हुआ 
साजा क्षेत्र के 7 सडक़ों में से दो सडक़ ग्राम बोरतारा खैरी रोड व टेडी रोड के लिए बीते वर्ष अक्टूबर में अनुबंध कर निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी किया गया है पर विभागीय जानकारी के अनुसार अभी रिकार्ड में निर्माण शून्य है। इसी तरह से 5 अन्य सडक़ों की स्थिति है। मुख्य मार्ग से टेहरी रोड, अकलवारा से हरटुवा रोड, माटरा रोड लालपुर रोड, केहका रोड, मासुल गोदी से कोगिया खुर्द रोड के लिए अनुबंध भी अक्टूबर माह में किया जा चुका है।

कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई संतोष कुमार साहू ने कहा कि 25 सडक़ों के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट