बेमेतरा

705 ने दी पीएटी व पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा, 392 रहे गैरहाजिर
03-Jul-2023 3:15 PM
705 ने दी पीएटी व पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा,  392 रहे गैरहाजिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों में पीएटी, पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा लिया गया। आयोजित परीक्षा मे 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला कार्यालय सेे मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों में 1097 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी जिसमें 705 परीक्षार्थी मौजूद रहे।

इस परीक्षा में 392 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में 478 परीक्षार्थी में से 370 उपस्थित व 108 अनुपस्थित रहे। लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास.कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में 350 परीक्षर्थी में से 181 उपस्थित 169 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेमेतरा में 269 परीक्षार्थी में से 154 परीक्षा में बैठे थे। वही 115 अनुपस्थित रहे । परीक्षा के दौरान तीनों परीक्षा केन्द्र में नोडल अधिकारी द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

सहुलियतें बढ़ीं, परेशानियां हुई कम  

जिला मुख्यालय में बनाये गये तीनो परीक्षा केन्द्र सडक़ किनारे व बस स्टेन्ड के आसपास में होने के कारण शहर के अलावा बेरला, साजा, नवागढ़ व अन्य क्षेत्र से आने वाले परीक्षार्थियों को केन्द्र में पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा को देखते हुए बस स्टैंड में ई रिक्शा व आटो चालक सुबह से पहुंचे थे जिससे परीक्षार्थियों को सहुलियते हुईं। परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।


अन्य पोस्ट