बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 01 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वारा हथमुड़ी प्रथमिक, मीडिल, राखी, सजेस परपोड़ी समेत अनेक स्कूलों में दबिश दी। समय पर नहीं पहुचने वाले शिक्षकों का वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया।
शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। प्राथमिक शाला हथमुड़ी के 5 में से 2 शिक्षक उपस्थित पाए गए वहीं पूर्व माध्यमिक शाला हथमुड़ी का कोई भी शिक्षक 10 बजे शाला में उपस्थित नहीं मिला। अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिये। प्राथमिक एवं पूर्व. मा.शाला राखी में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। बच्चे कक्षाओं में अध्ययन करते पाए गए शाला भवन एवं परिसर स्वच्छ एवं सुन्दर मिला।
सेजेस परपोड़ी के मूल भवन में रेनोवेशन कार्य जारी होने के कारण कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा था। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तात्कालिक कार्यवाही करते हुए नगर के सभी शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई, हायर सेकेण्डरी के संस्था प्रमुख एवं संकुल समन्वयकों की बैठक लेकर सभी विद्यालयों के कक्षाओं के संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा एवं लेलका में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश की कार्यवाही के कारण इन विद्यालयों में कक्षा संचालन प्रारंभ नहीं करने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर विद्यालयों के प्रभारी प्राचायों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए तथा 1 जुलाई से नियमित कक्षा संचालन के लिए प्राचार्यों को निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए।
साजा स्कूल में बच्चों को पढ़ाया
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साजा में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत रेनोवेशन कार्य तथा कक्षाओं के संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में नियमित कक्षा संचालन होना पाया गया। डीईओ मिश्रा द्वारा स्वयं विद्यालय के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया व श्यामपट पर लिखकर समझाया।


