बेमेतरा
रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी ने 6 वोट से जीत दर्ज की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 01 जुलाई। शहर के मोहभट्टा वार्ड के उपचुनाव में भाजपा के अभेद्य किले को ढहाकर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। रोमांचक मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी धरम वर्मा ने जीत दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि बीते दो दशक से मोहभट्टा वार्ड पर भाजपा का कब्जा था। यहां भाजपा के गढ़ को सेंध लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने 6 वोट से जीत दर्ज की है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाला विजय जुलूस
विधायक आशीष छाबड़ा ने इस जीत पर शहर कांग्रेस कमेटी सहित नगर पालिका परिषद के सभी सदस्यों को भी बधाई दी है। जिनके प्रयासों से यह जीत हो सकी है। जीत के बाद विजय प्रत्याशी धरम सिंह वर्मा ने विजय जुलूस निकाला और विधायक से सौजन्य भेंट की। विधायक कार्यालय में इस बड़ी जीत पर आतिशबाजी की गई। इस दौरान शकुंतला मंगत साहू, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, आशीष राम ठाकुर, रश्मि मिश्रा, अखिलेश नामदेव, वाहिद रवानी, राजू साहू, रानी सेन, जया साहू, धरम वर्मा, चंद्रप्रकाश शीतलानी समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।
जीत से विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा
विधायक ने कहा कि इस उपचुनाव में जीत से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। दोगुना उत्साह के साथ पार्टी को जीत दिलाने में जुट गए हैं। विधायक ने इस जीत का श्रेय मोहभ_ा की जनता को दिया है। जिन्होंने विकास को लक्ष्य बनाकर अपने वार्ड पार्षद का चुनाव किया है। विधायक ने नगर वासियों को विश्वास दिलाया है कि वह नगर की समस्याओं को लेकर सजग हैं। नगर विकास को लेकर जनता की भावनाओं का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा।


