बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जुलाई। नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने बेमेतरा प्रवास के दौरान विधायक आशीष छाबड़ा की मांग पर बेमेतरा शहर में दो करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी। जिसमें मुख्य रुप से चौपाटी फेस टू के निर्माण के लिए 01 करोड़ रुपए, तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख एवं विभिन्न भवनों के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृत किए हैं। विधायक ने मंत्री द्वारा बेमेतरा नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर आभार व्यक्त किया है।
विधायक ने कहा कि बेमेतरा शहर के विकास में कहीं कोई कमी ना रह जाए, इसलिए नगर पालिका परिषद बेमेतरा नगर की सेवा में जुटी हुई है। पूर्व में बनाए गए चौपाटी फेस वन का विस्तार कर चौपाटी फेस टू का निर्माण किया जाना है, जिससे बेमेतरा की आम जनता को सुकून के साथ अपने परिवारजनों को मनोरंजन तथा हल्के नाश्ते के लिए एक सुसज्जित चौपाटी मिल सकी है। जिसका बेमेतरा की जनता से अच्छा प्रतिसाद मिला है।
सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख स्वीकृत
आम जनता की मांग पर मंत्री से चौपाटी फेस टू के लिए राशि की मांग की गई। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए बेमेतरा नगर पालिका परिषद के लिए 01 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है। सिंघौरी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शकुंतला मंगल साहू, मनोज शर्मा सभापति, आशीष राम ठाकुर सभापति, रश्मि मिश्रा सभापति,अखिलेश नामदेव सभापति, रेहाना रवानी सभापति, राजू साहू पार्षद, रानी सेन पार्षद, जया साहू पार्षद, धरम वर्मा पार्षद सहित रवेन्द्र देवांगन एल्ड्रमैन, प्रशांत तिवारी एल्डरमैन, शंकर चौहान एल्डरमैन, जनता साहू एल्ड्रमैन, चंदू शीतलानी एल्डरमैन उपस्थित रहे।


