बेमेतरा

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
30-Jun-2023 3:46 PM
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 जून। ग्राम हथमुड़ी निवासी बाइक सवार युवक विजय वर्मा का बुधवार की रात में अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात दुर्ग रोड में अपने दो पहिया मोटर सायकल से बेमेतरा से अपने गांव हथमुड़ी वापस जा रहे बाईक सवार युवक विजय वर्मा पिता कृष्णा वर्मा को अज्ञात वाहन चालक ने ग्राम कंतेली और हथमुडी के बीच ठोकर मार दिया जिससे युवक को गंभीर चोट पहुंचा था। सूचना पर पहुंचे लोगों ने मदद कर युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचाया जहां पर डाक्टर ने युवक की मौत होने की जानकारी दी। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी मेें रखा गया था जिसका गुरूवार को पीएम किया गया।

पुलिस द्वारा शव परिजनो केा सौप दिया । पुलिस ने प्रार्थी बलराम वर्मा की रिपोर्ट पर मृतक विजय वर्मा को दुर्घटना करने से उसकी मौत होने पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

 ब्रेकर की मांग

बेमेतरा-दुर्ग मार्ग में बेमेतरा से ग्राम देवरबीजा तक 13 किमी के मध्य आये दिन सडक़ दुर्घटना का लोग शिकार हो रहे हैं। सडक़ पर दौड़ रहे बेलगाम वाहनों की वजह से भी अनेक दुर्घटनाए हो रही है।

ग्राम हडगांव निवासी विनय पटेल ने बताया कि इस मार्ग के आबादी क्षेत्र में गतिअवरोधक बनाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। गति अवरोध नहीं होने के कारण दिन रात चलने वाले मालवाहक वाहनों के रफ्तार के शिकार हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट