बेमेतरा

शराब के साथ 3 गिरफ्तार
30-Jun-2023 3:46 PM
शराब के साथ  3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 जून। नांदघाट थाना में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए मोटर सायकल में रखकर परिवहन करने एवं शराब बिक्री का 02 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई किया गया है। 85 पौवा देशी मसाला एवं 30 पौवा देशी प्लेन कुल जप्त शराब 115 पौवा शराब कीमती 11,750 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमती करीबन 50,000 रूपये जप्त कर कार्रवाई किया गया हैं।

आरोपी दुलारू टंडन ऊर्फ छोटे पिता मुन्नादास टंडन 19 साल निवासी लिमतरा थाना सिमगा, गुरूदेव सिंह चौहान ऊर्फ किशन पिता लक्ष्मण चौहान 19 साल निवासी लिमतरा थाना सिमगा, मोहन साहू पिता राजकुमार साहू 35 साल साकिन एरमशाही पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट को ग्राम टेमरी बाजार चौक एवं ग्राम एरमशाही गौठान के पास पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट