बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जून। शहर के वार्ड 3 के सूने मकान में अज्ञात आरोपियों ने चोरी किया। नवागढ़ जनपद में कार्यरत कर्मचारी कुदंन पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 380, 457 भादंवि के तहत अपराध किया है।
वार्ड 3 में पांडे तालाब के पास किराए के मकान में रहने वाले कुंदन पटेल के घर में 23 जून से लेकर 27 जून के मध्य अज्ञात आरोपियों ने कमरे का कुंडी खोलकर पीछे से घुसकर घर के अंदर लाकर तोडक़र नगद रकम व सोने चांदी के जेवर की चोरी कर ली। प्रार्थी कुंदन के अनुसार 23 जून को अपने परिवार सहित गांव गया था। 27 जून को फोन पर मकान मालिक ने चोरी की जानकारी दी। इसके बाद घर पहुंचा तो पाया कि कमरा के सामने के दरवाजा का ताला बंद था, पीछे के दरवाजा का कुंडी खुला हुआ और मुड़ा था। अंदर में आलमारी के लाकर का ताला टूटा हुआ था और सामान कमरे में बिखरा हुआ था। चोरों ने एक सोने की अंगुठी कीमत 12000 रुपए, एक जोड़ी सोने का रिंग दर 18000 रुपए, एक जोड़ी चांदी का पायल, 8000 रुपए, एक जोड़ी चांदी का बीछिया कीमत 300 रुपए एवं नगद 7000 रुपए समेत 45, 300 रुपए को चोरी कर लिया जिस पर प्रार्थी ने थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दिया है।


