बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जून। ग्राम पंचायत कुम्हिगुड़ा में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम रानी दुर्गावती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस का भव्य कार्यक्रम रखा गया है। भारतीय इतिहास वीरांगनाओं के शौर्यगाथाओं से भरा हुआ है। इनमें से एक गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती ने अपने साहस और वीरता की मिसाल कायम की है। साहस, पराक्रम, शौर्य एवं नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिश नमन, मातृभूमि की स्वाधीनता एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली इस वीरांगना की अमर गाथाएं अनंतकाल तक आम जनमानस को गौरवांवित करती रहेंगी। रानी दुर्गावती ने समाज कल्याण के लिए अपने प्राणों का त्याग कर इतिहास में अमर हो गई।
सामाजिक भवन के लिए 6.50 लाख रुपए की घोषणा
इस अवसर पर समाज जनों की मांग पर विधायक ने आदिवासी ध्रुव गोंड समाज समाजिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6.50 लाख रुपए की घोषणा। इस अवसर पर संदीप सिंह राजपूत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति चोगिखपरी,मदन सिन्हा, मोहित सिन्हा, व्यास नेताम, संतोष मडावी, लखनलाल छेदैहा, बंसी लाल छेदैहा, झाड़ू राम राजपूत, डोमनदास मानिकपूरी, परेटन नेताम, हेमनत ध्रुव, रूपऊ राम ध्रुव, कवल पुडेरी, आनद नेताम, पुनीत मंडावी, प्रमिला धुर्वे, मोहन नेताम, राजू नेताम, गौकरण मंडावी, विजय मंडावी, अर्जुन नेताम, मनहरन धुर्वे, कुमार नेताम आदि उपस्थित रहे।


