बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून। जिले में मानसून के आगमन के साथ ही शनिवार रात से बारिश हो रही है। जिले में 24 घंटे के दौरान 58 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। तहसीलों में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं। जिले में अब कास्तकारी कामों में तेजी के आने लगेगी।
जानकारी हो कि मानसून के देर से आने से परेशान किसानों को बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने राहत दिया है। जिले में बेरला तहसील को छोडक़र 8 में से 7 तहसील में बारिश हुआ है। जिसमें सबसे अधिक वर्षा बेमेतरा तहसील में 18 एमएम, नांदघाट में 13 एमएम से अधिक बारिश हुई है। इन दो तहसील के अलावा भिभौरी में 4 एमएम, साजा में 2 एमएम, देवकर में 4 एमएम, थानखम्हरिया में 7 एमएम एवं नवागढ़ तहसील में 11 एमएम बारिश हुई है। जिले में कुल 60 एमएम बारिश हुई। इसके साथ ही जिले का औसत बारिश का आकड़ा 7 एमएम से अधिक हो चुका है। जिले का 1 जून के बाद से हुए बारिश का आंकड़ा का औसत 30 एमएम से बढ़ चुका है पर दस साल के औसत 135 एमएम बारिश से अभी भी 105 एमएम कम है।
फसल की तैयारी में जुटे किसान
नर्सरी पद्धति से खेती करने वाले सिंचाई संपन्न कियान नर्सरी तैयार कर चुके थे वहीं अन्य किसान बारिश आते देख इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। किसान संतोष वर्मा ग्राम सिंगपुर निवासी ने बताया कि हम खाद व बीज लेकर रख चुके हैं अब बोआई करने का समय है। हमें बारिष आने का इंतजार था। किसान काशी राजपूत ने बताया कि खेत तैयार कर चुके हैं बीज बोआई कर रहे हैं।
खाद बीज का उठाव बढ़ा
बीते चार दिन से मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी पर भरोसा करते हुए जिले के किसान बारिश के समय में खाद बीज लाने व ले जाने में होने वाले दिक्कतो को देखते हुए खाद बीज लेने में जुट गये है जिसके कारण निजी दुकानों में पूर्व की अपेक्षा अधिक भीड़ नजर आई है।
कृषि विभाग से डॉ. श्यामलाल साहू ने बताया कि बारिश होने के बाद कास्तकारी में तेजी आने लगी है, किसान खेत में व्यस्त हो चुके हैं।


