बेमेतरा

राशनकार्डों का ई-केवायसी अब 31 जुलाई तक होगा
24-Jun-2023 3:23 PM
राशनकार्डों का ई-केवायसी  अब 31 जुलाई तक होगा

बेमेतरा, 24 जून।  एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के तहत जिले के सभी राशनकार्ड हितग्राहियों का ई-केवाईसी ई-पॉस उपकरण के जरिए कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी गई है। अभी तक जिले में प्रचलित 258249 राशनकार्डों के 920395 सदस्यों के विरूद्ध 563051 सदस्यों का ई-केवाईसी किया गया है। इसमें से 464126 सदस्यों का ई-केवाईसी में सत्यापन की कार्रवाई लंबित है एवं 97843 सदस्यों का सत्यापन हो चुका है। ई-केवायसी के दौरान खाद्यान्न वितरण निरंतर जारी रहेगा। हितग्राही को अपने निकटतम उचित मूल्य की दुकान अथवा जिले की किसी भी उचित मूल्य की दुकान में आधार नंबर व राशनकार्ड नंबर के साथ उपस्थित होकर ई-पॉस उपकरण के माध्यम से ई-केवायसी करवाना होगा। यह प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है।


अन्य पोस्ट