बेमेतरा

बरसों से बंद पड़े अनुपयोगी आरओ मशीन की सुरक्षा में लाखों का अहाता, कटघरे में विभाग
23-Jun-2023 3:32 PM
बरसों से बंद पड़े अनुपयोगी आरओ मशीन की सुरक्षा में लाखों का अहाता, कटघरे में विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जून। जिले में पीएचई विभाग ने जो भी कार्य किए सभी में कुछ न कुछ खामियां है। खंडसरा से कुछ दूरी पर ग्राम जग मड़वा में लोगों को शुद्ध जल प्रदान करने आरओ मशीन कोई एक दशक पहले लगाया गया था। विभाग की लापरवाही कुप्रबंधन से यह मशीन कोई तीन साल से बंद है। मौके पर जाकर जब देखा गया तो न नल कनेक्शन चालू है न बिजली कनेक्शन है। एक बोर में पत्थर अटा पड़ा है। एक हैंडपंप में जो पावर पंप लगाया गया है वह केवल शो पीस है। एक रूम जिसकी खिडक़ी खुली है उससे देखने पर आरओ मशीन विभाग के कार्य को आईना दिखाते खड़े है। पास में खेत में कार्य कर रहे किसान से जब पूछा गया की यह कब से बंद है तो उसने बताया की दो साल से कोई झांकने नहीं आया।

खंडहर हो रहे भवन की सुरक्षा में लाखो की लागत से अहाता क्यों बनाया गया विभाग जाने। गंगाधर यादव ने बताया कि खारा पानी प्रभावित ग्रामों को शुद्ध जल प्रदान करने आरओ मशीन लगाया गया था। जग मड़वा के ग्रामीणों को इस मशीन का कोई लाभ वर्षों से नहीं मिल रहा है। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर है कि जो योजना दम तोड़ चुकी है उसकी कबाड़ की सुरक्षा के लिए अहाता का निर्माण क्यों किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग को पत्र

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर छह साल से अधिक समय तक अलग-अलग योजनाओं के प्रभार में बेमेतरा जिले में पदस्थ पीएचई विभाग के प्रभारी ईई आशा लता गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। चतुर्वेदी ने कहा कि पैसा पानी की तरह बहना मुहावरा नहीं इस विभाग के लिए हकीकत है। जग मड़वा में बंद आरओ मशीन का न जल कनेक्शन है न बिजली कनेक्शन केवल वित्तीय कनेक्शन नजर आ रहा है। नवागढ़ विधानसभा में पूर्व में इस खारा पानी प्रभावित ग्रामों में जो कार्य हुए है उससे लोग नाराज है। वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य हो रहे है उसकी स्थिति बदतर है। चतुर्वेदी ने कहा कि शीघ्र ही एक शोक सभा फैल योजना के लिए आयोजित की जाएगी। स्टीमेट के अनुसार कार्य न कर ठेकेदार की इच्छा के अनुसार कार्य हो रहे है। विभाग ने एक भी सराहनीय कार्य नही किया।


अन्य पोस्ट