बेमेतरा

जिला अस्पताल को 10 साल में नहीं मिली सिटी स्कैन मशीन, भटक रहे मरीज
23-Jun-2023 3:10 PM
जिला अस्पताल को 10 साल में नहीं मिली सिटी स्कैन मशीन, भटक रहे मरीज

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जून। जिले में ब्रेन हेमरेज, सिर के गंभीर चोट व सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों के जांच के लिए जरूरी सिटी स्कैन मशीन की सुविधा जिला अस्पताल में नहीं होने के कारण मरीजों को निजी डायनोस्टिक सेंटर या फिर मेडिकल कालेज रायपुर रेफर करना पड़ता है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन सेटअप लगाने की जरूरत को देखते हुए लंबे अर्से से मांग किया जा रहा है।

जानकारी हो कि जिला अस्पताल में अत्याधुनिक जांच उपकरणों की कमी मरीजों के लिए भारी पड़ते नजर आ रहा है। जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य केन्द्र में लंर्बे अर्से से समय-समय पर जनप्रतिनिधियों व प्रवास के दौरान पहुंचे मंत्रियों के सामने जिम्मेदार लोगों द्वारा जिला अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिए सिटी स्कैन सेट लगाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है। करीब दस साल पूर्व से संचालित इस जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की कमी दूर नहीं हो पाया है।

चोट व अन्य जांच के लिए  है सिटी स्कैन

जानकारों ने बताया कि मस्तिष्क से संबधित चोट या अन्य जांच के लिए सिटी स्कैन मशीन से जांच की जरूरत पड़ती है। बीपी बढऩे व ब्रेन हेमरेज के मरीजों के जांच के लिए आधुनिक मशीनों की आवश्यकता पड़ता है। एमडी पैथोलाजिस्ट डॉ. एस के शर्मा ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन से दुर्घटना के दौरान सिर पर लगी चोट के तत्काल जांच, अन्य अंदरूनी चोट की जांच, पथरी, अंदरूनी जांच, ब्रेन हेमरेज, कैंसर अन्य जांच के लिए के लिए पड़ती है। बहरहाल जिला अस्पताल में इस आधुनिक मशीन का सेटअप नहीं होने के कारण मरीजो को बाहर जाकर उपचार कराना पड़ रहा है। वहीं जिला अस्पताल के डाक्टर सिटी स्कैन जांच के लिए रेफर करने के लिए बेबस है।

ज्यादातर मामले सिर पर गंभीर चोट के 

जिला यातायात शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बिते 2020 से लेकर अब तक हुए दो पहिया वाहनो से हुए दुर्घटना में 300 से अधिक लोगों की मौत हुआ है। वहीं 500 से अधिक व्यक्ति घायल हुए है। जिसमें सन 2020 में 179 सडक़ दुर्घटना में 73 की मौत, 193 घायल, 2021 में 147 सडक़ दुर्घटना में 47 की मौत व 177 घायल, 2022 में हुए 138 सडक़ दुर्घटना में 148 लोगों की मौत व 122 लोग घायल हुए थे । इसके बाद जारी 2023 के दौरान 50 सडक़ दुर्घटना में 54 बाइक सवारों की मौत हुआ है। दो पहिया वाहन से हुए सडक़ दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट के ज्यादातर मामले रहे हैं।

2 करोड़ 90 लाख की स्वीकृति की जानकारी मिली है - लता

जिला डीपीएम लता बंजारे ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में 2 करोड़ 90 लाख की लागत से सिटी स्कैन सेटअप लगाने की स्वीकृति मिलने की जानकारी विगत दिनो दी गई है पर अभी तक पत्र नहीं मिला है जिससे आवश्यक तैयारी किया जा सके। मशीन के लगने से लोगो को जिले में सुविधा मिलेगी।

सप्ताहभर में 5 दुर्घटना में गंभीर चोट के 5 प्रकरण 

जानकारी हो कि जिले में बिते 7 दिनों के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दुर्घटना में 5 से अधिक लोगों के सिर पर चोट पहुंचा है। जिसमें बेमेतरा शहर में 17 जून को हुए सडक़ दुर्घटना में ट्रेक्टर चला रहे नवागांव निवासी युवक के सिर पर चोट पहुंचा था इसी तारीख को बेमेतरा दुर्ग मार्ग में ग्राम हडग़ांव में हुए बाइक व माल वाहक वाहन दुर्घटना में ग्राम अमलीडीह निवासी एक युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंचा था। 20 जून को ग्राम कोदवा में कार पलटने से कार चालक के सिर पर चोट पहुंचा था।

20 जून को मानपुर में अनियंत्रित होकर माल वाहक के पलटने से चालक के सिर पर गंभीर चोट पहुंचा था। इसी तरीख को ग्राम नारायणपुर के ब्रिज में हुए दुर्घटना में तमिलनाडू निवासी के सिर पर चोट पहुंचा था जिसे सिम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। सभी प्रकरणों में सिर पर लगे चोट के मरीजों को जिले भर में सिटी स्कैन मशीन जांच की सुविधा नहीं होने के कारण अस्पताल से मरीजों को सीधे मेकाहरा रफर किया गया। बिते 2022 के दौरान जिला अस्पताल में 1295 मरीजों में से 372 मरीजों को रायपुर रफर किया गया था जिसमें से 100 से अधिक मरीज सिर पर लगे चोट या ब्रेन हेमरेज से संबधित रहे हैं। इस सत्र भी 50 से अधिक मरीज रेफर किये गये हैं।


अन्य पोस्ट