बेमेतरा

योग से तनाव दूर होता है-छाबड़ा
22-Jun-2023 8:15 PM
योग से तनाव दूर होता है-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिसमें बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर अतिथि शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर किया गया।

कार्यक्रम में योगाचार्य दिलहरन प्रसाद तिवारी ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए विभिन्न कलाओं एवं आसनों का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकण्डे, अनुविभागीय अधिकारी, सुरुचि सिंह, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय, अधिकारी, कर्मचारी समेत जनप्रतिनिधि, पार्षद, स्कूली बच्चे एवं नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि योग हर घर, हर आंगन में प्रतिदिन करना चाहिए एवं योग को अपने जीवन में लाना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

योगाभ्यास के पश्चात में विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक छाबड़ा ने स्टेडियम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है।


अन्य पोस्ट