बेमेतरा

वर्क आर्डर के 6 महीने बाद भी निर्माण शुरू नहीं, पार्षदों ने नपा कार्यालय में जड़ा ताला
22-Jun-2023 4:26 PM
वर्क आर्डर के 6 महीने बाद भी निर्माण शुरू नहीं, पार्षदों ने नपा कार्यालय में जड़ा ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 जून। इस दौरान आंदोलनरत पार्षद नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। काफी मान-मनौव्वल के बावजूद पार्षद अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर अड़े हुए थे। कार्यालय के प्रवेश द्वार का ताला खोलने को राजी नहीं हुए।

वर्क आर्डर के 6 महीने बाद भी निर्माण शुरू नहीं

पार्षद प्रवीण राजपूत के अनुसार नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड में लंबे समय से सडक़ व नाली का निर्माण नहीं हो रहा है। निर्माण कार्यों के लिए कार्यादेश हुए करीब 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन ठेकेदार ने अब तक कार्य को शुरू नहीं किया है। कार्य नहीं होने से वार्डवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

नालियों का गंदा पानी सडक़ पर

पार्षद के अनुसार वार्डवासियों में खासी नाराजगी है। नालियों का गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। इस संबंध में पालिका प्रशासन को लगातार अवगत कराए जाने के बावजूद संबंधित ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सप्ताह भर पूर्व ज्ञापन देकर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में तालाबंदी की चेतावनी दी गई थी। बावजूद वार्ड में कार्य शुरू नहीं हुआ है इसलिए बुधवार को कार्यालय में तालाबंदी की गई।

पालिका कर्मियों ने कार्यालय के प्रवेश द्वार का तोड़ा ताला

इस दौरान नपाध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू कार्यालय पहुंची। उन्होंने आंदोलनरत पार्षदों को ताला खोलने और शांति से बैठ कर समस्या के निराकरण की बात कही, लेकिन पार्षदों ने उनकी बात को भी नहीं माना और ताला खोलने को राजी नहीं हुए। इसके बाद नाराज अध्यक्ष ने पालिका कर्मियों को ताला तोडऩे के आदेश दिए। पालिका कर्मियों ने अध्यक्ष के आदेश पर मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे ताले को तोड़ दिया। तब कहीं जाकर अध्यक्ष व अन्य फरियादी कार्यालय में प्रवेश कर सकें। निर्माण कार्यों में लेटलतीफी से नाराज वार्ड 16 पार्षद प्रवीण राजपूत समेत अन्य पार्षद ने नगर पालिका कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर तालाबंदी कर दी। पार्षदों के इस कृत्य से नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। मुख्य द्वार पर तालाबंदी से अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में ही बंद हो गए।

मतगणना के बाद बैठक बुलाई जाएगी

नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू ने कहा कि पार्षद तुरंत बैठक बुलाने को कह रहा था। आचार संहिता के कारण जो संभव नहीं है। उपचुनाव की मतगणना के बाद बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें नगर के वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित एजेंडे को शामिल किया गया है। पार्षद का कार्यालय में तालाबंदी करना गलत है।

शीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया

नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पार्षद टेंडर को तुरंत निरस्त कर, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की की मांग कर रहे थे, जो संभव नहीं था। पार्षद को वार्ड में शीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। कार्य में कोताही बरत रहे ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट