बेमेतरा

योग दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र में संसदीय सचिव का नाम नहीं!
22-Jun-2023 4:10 PM
योग दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र  में संसदीय सचिव का नाम नहीं!

बाद में गलती सुधारने दूसरा कार्ड छपवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 जून। नवागढ़ जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वितरित आमंत्रण पत्र ने सत्ता की राजनीति को शीर्षासन में खड़ा कर दिया है। जिले में शासन को पहली बार प्रशासन के सामने अपमानित होना पड़ा है। आमंत्रण पत्र में नवागढ़ विधायक संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का नाम अतिथियों की सूची से गायब है। यह योग का प्रभाव है या किसी योगी का प्रभाव जिला प्रशासन जाने पर आमंत्रण कार्ड ने विवाद को जन्म दे दिया है।

संसदीय सचिव के अलावा जिला पंचायत, जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि पदाधिकारी के नाम नहीं है। भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि को अपमानित किया जा रहा है। कांग्रेस की खेमेबाजी आमंत्रण पत्र में दिख गया। यह योग नहीं वियोग का न्योता था जो गए, जो नहीं गए दोनों तनाव में है। जो योग क्रिया के विपरीत है। चतुर्वेदी ने कहा कि जो प्रशासन संसदीय सचिव के साथ इस तरह का बरताव कर सकता है वह सामान्य लोगों के साथ क्या नहीं कर सकता, जिस विभाग ने यह आमंत्रण पत्र छपवाया उसे पुरुस्कृत किया जाना चाहिए।

दामन बचाने छपवाए दूसरा कार्ड

जानकारों की माने तो आमंत्रण पत्र सार्वजनिक होने के बाद मंगलवार को संसदीय सचिव समर्थक आग बबूला हो गए। सोशल मीडिया में जमकर प्रशासन की किरकिरी हुई। आनन-फानन में देर रात दूसरा कार्ड प्रिंट कराकर संसदीय सचिव को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया लेकिन यह प्रयास सार्थक नहीं हुआ और संसदीय सचिव आयोजन में शामिल नहीं हुए ।

आधी रात को मिली सूचना

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि मंगलवार को आधीरात मेरे निवास में कोई आमंत्रण पत्र देने आया था जिसकी सूचना निज सहायक द्वारा दी गई नीचे का आमंत्रण ऊपर से निकलेगा तभी योग पूरी होगी। आमंत्रण पत्र में नाम अतिथि में नहीं रखने का कारण मेजबान जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण ही बता सकते है।


अन्य पोस्ट