बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जून। पुलिस द्वारा ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर विगत 15 दिनो में 33 स्थायी वारंटियो को बेमेतरा एवं अन्य जिलों से पकडक़र तामिल कर न्यायालय में पेश किया गया है। जिसमें थाना बेमेतरा से 08 स्थायी वारंटियो को बेमेतरा, जिला राजनांदगांव, जिला कोरबा थाना उरगा क्षेत्र, पाटन दुर्ग, थाना नवागढ़ से 06 स्थयी वारंटियों को नवागढ़, जिला मुंगेली थाना फास्टरपुर, ग्राम जल्ली थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली, ग्राम देवेंगा जिला बलौदाबाजार, डिघोरा जिला मुंगेली, कुआ थाना चंदनू, थाना नांदघाट से 04 स्थायी वारंटियों को नांदघाट, केसला, मुर्रा, जिला महासमुंद, थाना दाढ़ी से 03 स्थायी वारंटियों को मजगांव बिरसिंघी, लोरमी जिला मुंगेली, थाना साजा से 02 स्थायी वारंटियों को जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडाई, चिखला, थाना खम्हरिया से 02 स्थायी वारंटियों को खम्हरिया, ठेलका चौक, डौकाबांधा, थाना बेरला से 02 स्थायी वारंटियों को ग्राम बेलतरा, घटियाकला, पुलिस चौकी देवकर से 02 स्थायी वारंटियों को देवरकोना थाना बोरी जिला दुर्ग, डोगरगांव जिला राजनांदगांव, पुलिस चौकी मारो से 01 स्थायी वारंटी को थाना पथरिया जिला मुंगेली, पुलिस चौकी कंडरका से 02 स्थायी वारंटियों को जिला बिलासपुर एवं सिमगा जिला बलौदाबाजार, पुलिस चौकी खण्डसरा से 01 स्थायी वारंटी को जिला कबीरधाम मीनीमाता चौक से पकड़ा गया है। उक्त फरार 33 स्थायी वारंटियों को मुखबिर की सूचना पर पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाकर थाना बेमेतरा स्टाफ द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में धारा 379, 34 भादवि के तहत प्रस्तुत प्रकरण में 26 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी कन्हैया सतनामी पिता सुखलाल ऊर्फ कोंदा सतनामी ग्राम जरवाय थाना रानीतराई जिला दुर्ग को जरिये मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। विशेष न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण में धारा 366,376, 34 (2) (छ) भादवि एवं एससी, एसटी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी प्रकाश विश्वकर्मा पिता ताराचंद विश्वकर्मा 25 साल निवासी फरसवानी थाना उरगा जिला कोरबा को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


