बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जून। दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत किसी की चाहत को हासिल करने का रास्ता बनाने में मदद करती है। इसी अवधारणा के साथ एलॅन्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कड़ी मेहनत कर नीट (यूजी) और एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर इसे सही साबित किया है।
मेधावी छात्रा दीपाली देवांगन प्रति वर्ष कक्षा में अपना उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय व स्वयं को सुशोभित करती रही है। अनुवंशिका पंडोरिया, अविनाश वर्मा और मनमीत सिंह राजपाल ने नीट की परीक्षा पास कर अपनी राह सुनिश्चित की है। छात्रा विशाला राउत, जिसका कक्षा नौवीं से एक ही उद्देश्य सैनिक नेता के रूप में अपने देश की सेवा करूं, ने एनडीए की परीक्षा पास कर विद्यालय तथा बेमेतरा क्षेत्र का समान व गौरव बढ़ाया। शानदार परीक्षाफल से उत्साहित होकर कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष, पुष्कल अरोरा, निदेशक, सुनील शर्मा, निदेशक और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने सफलता की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और भविष्य में सतत प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
उनके अनुसार, छात्रों का समर्पण उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है। यह पूरी तरह से शिक्षकों का प्रेरणादायक योगदान है। जिसने उन्हें अपनी सफलताओं को तराशने के लिए तैयार किया है। वे चाहते है कि स्कूल के अन्य छात्र भी इसी तरह की ऊंचाइयां हासिल करें।


