बेमेतरा

घठोली में 22 साल से पेयजल संकट, मतदान का किया बहिष्कार फिर भी नहीं हुआ समाधान
14-Jun-2023 6:50 PM
घठोली में 22 साल से पेयजल संकट, मतदान का किया बहिष्कार फिर भी नहीं हुआ समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 जून। जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन से आवेदन देकर समस्याओं के निदान का गुहार लगा रहे हैं। परंतु समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी गांवो में मुलभूत समस्या बरकरार है। 15 किलोमीटर दूर ग्राम घठोली के ग्रामीण 22 साल से पेयजल संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं। ग्रामीण मंगलवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए फरियाद लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने रोजमर्रा के लिए जरूरी पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारों की उदासीनता पर चिंता जाहिर की है। वहीं सडक़ बनाने के लिए खेत व भूखंड खोने वाले किसान मुआवजा के लिए विभाग के लगा रहे हैं चक्कर।

जानकारी हो कि जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम आंदु के ग्रामीण बीते 2 दशक से खारा पानी की समस्या की वजह से गंभीर पेयजल व निस्तारी की समस्या का सामना कर रहे हैं। परेशान ग्रामीण एक बार फिर जिला प्रशासन से अपने मूलभूत आवश्यकता के लिए जरूरी पानी उपलब्ध कराने के लिए फरियाद लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीण संतोष, तेजराम, टेकराम ने बताया कि लंबे अर्से से उनके गांव में खारा पानी की वजह से जल संकट के निराकरण के लिए जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया है। गांव में खाना बनाने व नहाने के लायक पानी नहीं है। ऐसे में अनुमान लगया जा सकता है कि पीने के लिए पानी गांव में कैसे हो सकता है। हमारे दैनिक उपयोग के लिए पानी नहीं है। पहले गांव में पीने के लिए पानी ग्राम भोथीडीह होते हुए आ रहा था जिसमें लगे पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और मीठा पानी की सप्लाई बंद है।

 

इस समस्या से गांव वालो के द्वारा गर्मी के शुरूवाती समय में प्रशासन को अवगत कराया था जिसका आज तक निराकरण नही किया गया। गांव में व्याप्त पेयजल संकट के लिए सक्षम अधिकारी को गांव में आकर समस्या का निराकरण करने के लिए ग्रामीणों ने आंमत्रित किया है। जानकारी हो कि ग्राम घठोली के रहवासियों के पेयजल संकट को देखते लिए पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार भी कर चुके हैं। बावजूद गांव में वर्षों से व्याप्त समस्या अंगद की तरह पैर जमाये हुए है।

नवागढ़ के ग्राम खटई में बिजली की समस्या

नवागढ़ ब्लाक के ग्राम खटई में लंबे अर्से से बिजली की समस्या है। गांव में बिजली की आंख मिचौली की वजह से परेशान होकर पूर्व में आवेदन दे चुके हैं जिस पर आज तक अमल कर समस्या का निराकरण नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिते 10 साल से अधिक समय से यह समस्या कायम है। समस्या को लेकर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने बताया कि आवेदन मिला है जिसके निराकरण के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया जायेगा। बहरहाल जिले के ग्राम धठोली, खटाई के ग्राम लंबे अर्से से पानी व बिजली संकट की स्थिति का सामना कर चुके है, जिसके निराकरण के लिए अपने स्तर से भरपूर प्रयास करते करते परेशान हैं पर जिम्मेदारों की उदासीनता प्रभावितों की जरूरत पर भारी पड़ रहा है। इसी तरह 14 बार आवेदन कर मुआवजा के लिए भटक रहे किसानों ने कार्यालय में चुड़ी तक चढ़ाया है।

चूडिय़ां तक भेंट कर चुकीं महिलाएं 

ग्राम चोरभटठा से लेकर लोलेसरा तक बने रोड के निर्माण के दौरान सडक़ बनाने के लिए खेत व भूखंड खोने वाले ग्रामीणो द्वारा बिते दिवस स्थानीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अब तक दिये गये आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने और मुआवजा वितरण को लेकर नींद में सोए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के कार्यालय में प्रभावित परिवार की महिलाओं ने चूड़ी चढ़ाकर अनूठा प्रदर्शन कर चुके हैं जिसके पश्चात भी जमीन खोकर खाली हाथ मल रहे किसानों के मुआवजा के लिए कवायद नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे जिला प्रशासन व सक्षम अधिकारी को 10 बार आवेदन दे चुके हैं पर उनको न्याय नहीं मिल रहा है।

ग्रामीण बृजबाई के अनुसार वे तीन साल से मुआवजा के लिए दफ्तर आते हैं पर अधिकारी नहीं मिल रहे इसलिए चुड़ी चढ़ाकर भी जा चुके हैं इसके बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीण अश्वनी वर्मा के अनुसार वे अपने साथियों के साथ जिला कार्यालय आकर 14 बार आवेदन कर चुके हैं पर उनको मुआवजा नहीं मिला है।


अन्य पोस्ट