बेमेतरा

एफआईआर निरस्त करने मुख्य अभियंता ने एसपी को लिखा पत्र
14-Jun-2023 6:41 PM
एफआईआर निरस्त करने मुख्य अभियंता ने एसपी को लिखा पत्र

जेई ने विभाग प्रमुखों को थमाया नोटिस 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 जून। ग्राम पड़ाकीडीह में दो जून को हुई महिला की मौत के मामले में नवागढ़ पुलिस द्वारा जेई एवं लाइनमैन के खिलाफ दर्ज किए गए अपराध को विभाग ने संज्ञान में लेते हुए इस पर आपत्ति दर्ज किया है। 12 जून को मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र इंजीनियर एम जामुलकर ने एसपी बेमेतरा को पत्र भेजा है।

पत्र में लिखा है दो जून को लक्ष्मी साहू पति जलेश्वर साहू को पडक़ीडीह इलेवन केवी के समीप मृत पाया गया। चूंकि उक्त प्रकरण में मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाना वर्तमान में विवेचनाधीन है। विद्युत कंपनी के बिना किसी प्रतिवेदन या लिखित बयान लिए बिना अपराध दर्ज कर लिया गया है, स्थापित परंपरा के अनुसार छग स्टेट पाडीकलि, का प्रतिवेदन, अभिमत एवं कार्यपालन यंत्री, विद्युत सुरक्षा, छग शासन राजनादगांव द्वारा विद्युत दुर्घटना की विद्युत विवेचना के लिए प्राधिकृत अधिकारी का अभिमत बिना एफ आईआर दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। अत: आप से अनुरोध है की उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध वर्तमान में दर्ज एफ आई आर निरस्त किया जाए। विद्युत सुरक्षा अधिकारी के अभिमत के बाद कार्रवाई की जाए।

76 लाख पटाने पीएचई को नोटिस

जिस दिन से नवागढ़ पुलिस ने जेई , लाइनमैन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है उस दिन से विद्युत विभाग ने नियम बताना शुरू कर दिया है। नवागढ़ थाना प्रभारी को आवास के बिल बकाया के लिए नोटिस देकर जेई ने रिटर्न करंट दिया, तो पूर्व मंत्री को झटका दिया। 12 जून को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 48 कनेक्शन के लिए 76 लाख 9 हजार 983 रुपए पटाने को कहा गया है। नवागढ़ तहसीलदार को 3 लाख 43 हजार 236 रुपए का नोटिस भेजा गया है।


अन्य पोस्ट