बेमेतरा

चौक सौंदर्यीकरण व विकास के लिए मिले 304.81 लाख
14-Jun-2023 6:21 PM
चौक सौंदर्यीकरण व विकास के लिए मिले 304.81 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 जून। नगर पालिका क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न चौक सौंदर्यीकरण कार्य एवं अन्य विभिन्न कार्य के लिए विधायक आशीष छाबड़ा एवं शकुन्तला मंगत साहू नगर पालिका अध्यक्ष की पहल पर 304.81 लाख  की स्वीकृति प्रदान की गयी है। शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, बीटी रोड आवश्यकतानुसार निर्माण किया जा रहा है।

बेमेतरा विधायक एवं अध्यक्ष, नगर पालिका के प्रयास से सभी समाज को शहर में उचित स्थान एवं उनके सामाजिक संत एवं महापुरूषों के नाम पर चौक का निर्माण किया जाना है। नगर पालिका क्षेत्र में संतसेन महाराज चौक सौंदर्यीकरण, शहीद वीर नारायण सिंह चौक सौंदर्यीकरण कार्य, पृथ्वीराज चौहान चौक निर्माण कार्य, नामदेव चौक सौंदर्यीकरण कार्य, निषाद समाज चौक सौंदर्यीकरण कार्य, संत गडग़े चौंक सौंदर्यीकरण कार्य एवं झुलेलाल चौक सौंदर्यीकरण कार्य होना अपने आप में गौरवान्वित महसूस किया जा रहा है। वार्ड क्र. 12 में बलराम साहू के घर से रामभानु के घर तक एवं नारद साहू के घर से धिराजी साहू के घर तक बी.टी. रोड, तथा वार्ड क्र. 15 में दुर्गा मंदिर (गौरवपथ) से भैरव मंदिर तक बी.टी.रोड एवं वार्ड क्र. 15, 17 एवं 18 में दुर्गा मंदिर (गौरवपथ) से कालिका मंदिर तक बी.टी.रोड का निर्माण कार्य किया जावेगा। आने वाले समय में समस्त अधूरे कार्य पूरे किये जाएंगे।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट