बेमेतरा

पूर्व मंत्री के घर-व्यापारिक संस्थानों की बिजली कटी
11-Jun-2023 4:56 PM
पूर्व मंत्री के घर-व्यापारिक संस्थानों की बिजली कटी

थाना प्रभारी को 10 साल के बिजली बिल के लिए थमाया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जून। बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल घर व व्यापारिक संस्थानों के बिजली कनेक्शन काट दिया है, वहीं नवागढ़ थाना प्रभारी को 10 वर्षों के बकाया बिजली बिल के लिए नोटिस जारी कर सोमवार तक का समय दिया गया है ।

 जेई ने पुरानी वसूली का हवाला देकर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के नवागढ़ घर, कुंरा के घर, सा-मिल एवं पैट्रोल पम्प का बिजली कनेक्शन काट दिया। 15 साल विधायक व मंत्री रहे दयालदास बघेल के घर में शनिवार को अंधेरा छा गया।

 आनन-फानन में पूर्व मंत्री ने मामले की सूचना विभाग के जिला अधिकारियों को देने पर, देर शाम तक नवागढ़ आवास व पेट्रोल पंप के बिजली बहाल की गई। यहीं नही जेई का वसूली का एक्शन पुलिस थाने तक पहुंच गया, उन्होंने नवागढ़ थाना प्रभारी को बकाया बिजली बिल के लिए नोटिस दिया है।

नोटिस के बावजूद नहीं पटाया बिल, इसलिए की कार्रवाई

मामले पर नवागढ़ जेई एके चंद्राकर ने बताया कि विद्युत विभाग ने पडक़ीडीह, नवागढ़ व सम्बलपुर क्षेत्र में पुराने बकाया बिजली बिल के तहत कुछ जगह कार्रवाई की गईं है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के कुंरा स्थित निवास का 52 हजार, सा-मिल का 58 हजार, सम्बलपुर स्थित पेट्रोल पंप का 14 हजार एवं नवागढ़ स्थित घर का 10 हजार पिछले कई माह से बकाया था।

बार-बार नोटिस देने के बाद भी पूर्व मंत्री द्वारा भुगतान नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इन स्थानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इसके अलावा नवागढ़ थानेदार के क्वार्टर का लगभग 10 वर्षों से बिजली बिल बकाया है, बिल भुगतान के लिए सोमवार तक का वक्त दिया गया है।

बिल भुगतान के बावजूद द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई

मामले पर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक इशारों में द्वेष की भावना से की गई है। सा-मिल वर्षो से बंद पड़ा हुआ है, अब उसमें बिल कैसे आ रहा है, वह जेई ही जाने। मैंने जितने भी बकाया राशि थी वह कोर्ट में पटा दिया था। घर का बिजली बिल जमा किया था, लेकिन आज तक उसकी बिलिंग नहीं हुई है। इस मामले में उच्च अधिकारियों को शिकायत की जाएगी।

 सोमवार तक बिल भुगतान का अल्टीमेटम

नवागढ़ जेई चंद्राकर ने थाना प्रभारी अजय सिन्हा को टीआई क्वार्टर के बकाया राशि को पटाने के लिए सोमवार तक का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस भेजा गया है।


अन्य पोस्ट