बेमेतरा
बेमेतरा, 11 जून। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ शत्रुघ्न साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शत्रुघ्न साहू निवासी बेमेतरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पंचभैया थाना दाढ़ी निवासी मनोज निर्मलकर द्वारा सोशल मीडिया में भक्त माता कर्मा पर अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है जिससे सम्पूर्ण साहू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में धारा 295 ए भा द वि एवम 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मनोज निर्मलकर (32 वर्ष) निवासी ग्राम पंचभैया थाना दाढ़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने अपना जुर्म कबूल किया । आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


