बेमेतरा

कपूर, अगरबत्ती का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं
11-Jun-2023 3:23 PM
कपूर, अगरबत्ती का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं

बेमेतरा, 11 जून।  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के अंतर्गत बेमेतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत गांगपुर में उत्पादन गतिविधि महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित है। समूह में 11 महिला सदस्यों द्वारा कपूर, अगरबत्ती निर्माण किया जा रहा है। समूह द्वारा 30 किलोग्राम अगरबत्ती का उत्पादन किया गया। इसमें लगभग 12 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त हुई है।

उत्पादन कार्य लगातार किया जा रहा है एवं स्थानीय बाजारों में मांग अनुरूप विक्रय किया जा रहा है। उक्त गतिविधियों के माध्यम से समूह की सदस्यता की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। योजना से जुड़ कर महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वयं तो सक्षम हो रही है तथा परिवार के लिए सबल बनी हुई है । रीपा में निशुल्क वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे महत्वपूर्ण जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले सकेंगे। साथ ही स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा के साथ ही परीक्षा संबंधित तैयारी की जा सकती है । पूजन सामग्री उत्पादन के अतिरिक्त उन्नत बीज प्रसंस्करण का कार्य उद्यानिकी विभाग के तकनीकी प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट