बेमेतरा

न्याय योजना से ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार
28-May-2023 4:08 PM
न्याय योजना से ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 28 मई।
गौठानों में गोधन न्याय योजना के जरिए गोबर की खरीदी और इससे कम्पोस्ट खाद के निर्माण में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार और आय का नया साधन दे दिया है। महिला समूह गोबर से वर्मी खाद के साथ-साथ अन्य उत्पाद तैयार करने का नया प्रयोग कर रही हैं।

जिले के ग्राम देऊरगांव गौठान से जुड़े जय गोंड़वाना महिला स्व-सहायता समूह ने गोबर से वर्मी खाद तैयार करने की लो-कास्ट तकनीक अपनाकर आय में बढ़ोत्तरी की एक नई इबारत लिखी है। समूह की महिलाओं ने लो-कास्ट तकनीक से तैयार कम्पोस्ट खाद बेचकर लाखों की आय अर्जित की है। जय गोंड़वाना महिला स्व सहायता समूह देऊरगांव स्वच्छता के साथ-साथ प्रदेश सरकार की योजना के तहत गौठान में गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का भी काम कर रही है और लोगों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। स्व सहायता समूह अब तक 2194.03 गोबर का क्रय कर चुकी हैं जिसमे 436406 रूपये की राशि का भुगतान कर दिया गया हैं साथ ही समूह को 241974 रूपये व गौठान समिति को 361295 रूपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट