बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 मई। शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन समर क्लास का आयोजन समाज सेवी संस्था के सहयोग से किया जा रहा। बच्चों में भाषा, गणितीय कौशल विकास हेतू कई रोचक गतिविधियां कराई जा रही हैं।
चित्रकारी, शब्द अंताक्षरी, बाल गीत, पपेट शो, क्राप्ट वर्क, कहानी निर्माण, रंगों का खेल, ऐसे कई रचनात्मक कार्य जिससे सीखने सिखाने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम बन रही है। शाला में समर क्लास का संचालन हिमकल्याणी सिन्हा कर रही हैं। वह बताती हैं कि बच्चे उत्साह से क्लास में भाग ले रहे हैं तथा अपने से कुछ नया बच्चों को सिखाने का प्रयास कर रही है। यह समर क्लास बच्चों के लिए बहुत लाभदायक है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का मार्गदर्शन मिल रहा है।
चेतन कामले ने कार्यशाला में उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और हावभाव के साथ बाल गीत प्रस्तुत किए जिससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। संस्था के प्रधान पाठक लेखराम वर्मा, पीरेंद्र वर्मा, सभी कार्यशाला में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


