बेमेतरा

दो दशक से ज्ञानोदय ने सफलता को बनाए रखा-अरविंद
13-May-2023 2:44 PM
दो दशक से ज्ञानोदय ने सफलता को बनाए रखा-अरविंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 13 मई। 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्डरी के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा। परिणाम उत्कृष्ठ रहा उत्कृष्ट रहा एवं कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम  95 प्रतिशत रहा। 

कक्षा 10वीं में 103 विद्यार्थियों में से 75 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिनमें 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए जिनमें त्रिशा सोनवानी 96फीसदी ने विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशुमन चंद्राकर 95.67 फीसदी, उज्ज्वल सिंह वर्मा 95.67 फीसदी, जागृति पाटिल 95.5 फीसदी, श्रीती सिंह चंदेल 95फीसदी, विधि देवांगन 94.5फीसदी, नीलम साहू 93.67फीसदी, यक्षा परमार 93.5फीसदी, पीयूष पटेल 93.17फीसदी, वैभवी साहू 91.83फीसदी, वीणा साहू 91.83फीसदी, श्रेया साहू 91.67फीसदी, मौली तिवारी 90.67फीसदी का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

कक्षा 12 वीं मे 64 विद्यार्थियों में से 48 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिनमें 4 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए जिनमें वाणिज्य संकाय से आर्ची हुरा 93.4फीसदी, कला संकाय से क्षमा साहू 93फीसदी, गणित संकाय से कांची वैष्णव 92 फीसदी एवं जीवविज्ञान संकाय से विजय कुमार साहू 91.6फीसदी प्राप्त कर सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं सुनील तिवारी सहायक संचालक शिक्षा विभाग एवं अवधेश पटेल डायरेक्टर समाधान महाविद्यालय सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी एवं बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता को प्राप्त कर उसे हमेशा बनाए रखना भी बड़ी उपलब्धि है। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा ने पिछले लगभग दो दशक से बेहतर परिणाम बनाए रखा है। सहायक संचालक शिक्षा विभाग सुनील तिवारी ने सभी को शुभ कामनाएँ प्रेषित की। अवधेश पटेल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सुविचार छोटा लक्ष्य बड़ा अपराध को ध्यान में रखते हुए हमेशा बड़े लक्ष्य बनाने का प्रयास करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। 

उन्होंने सभी विद्यार्थियों, पालकों एवं शाला परिवार को शुभ कामनाएँ दी। सभी विद्यार्थियों के असाधारण उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.अलका तिवारी ने मेधावी बच्चों को बधाई दी एवं उनके कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए आगे परिश्रम की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के डायरेक्टरअविनाश तिवारी ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट