बेमेतरा

शराबबंदी का वादा कर कांग्रेस ने उसे कमीशनखोरी का जरिया बनाया-भाजपा
12-May-2023 3:24 PM
शराबबंदी का वादा कर कांग्रेस ने उसे कमीशनखोरी का जरिया बनाया-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई।
देश की कांग्रेस सरकार पर शराब घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने गुरुवार को बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने में धरना, प्रदर्शन किया गया। 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा रहा।

इस दौरान प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान, जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संध्या परगनिहा सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी लागू करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। इसे ही कमीशनखोरी का जरिया बना लिया। 

उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस सरकार में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले के बेमेतरा, नवागढ़ व साजा तीनों विधानसभा में सत्ता पक्ष के संरक्षण में खुलेआम अवैध शराब बिक्री हो रही है । उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला सत्ता के समर्थन व संरक्षण के बिना कतई नहीं हो सकता। भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा की मांग करती है। प्रदर्शन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री टार्जन साहू, दयावंत बांधे, होरीलाल सिंहा, विजय सिंहा, ललिता साहू, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू, मधु राय, हरिकिशन कुर्रे, विकास घरडे, रवि वर्मा, ज्वाला सिंह, लक्ष्मी साहू, रीना साहू, हर्ष तिवारी, संजीव तिवारी, देवादास चतुर्वेदी, बलराम पटेल, मोंटी साहू, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी के वादे को नहीं किया पूरा - राजेन्द्र
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से चुनाव में शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई, कांग्रेस सरकार ने वादे को भूला दिया। अब ईडी की कार्रवाई से शराब घोटाला सामने आया है। यह खुलासा कांग्रेस की कथनी और करनी को बताता है। पूर्व मंत्री डीडी बघेल ने कहा कि ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से प्रदेश के समक्ष आए शराब घोटाले से स्पष्ट समझा जा सकता है कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी का वादा भूलकर क्यों शराब बिक्री को प्रमोट कर रही थी।

कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है - विजय
पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी हुई है और ईडी की तत्परता से सामने आया 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला इसकी बानगी है। सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार के काले कारनामों की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को छोड़ दीजिए जिले के तीनों विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ने कई घोटाले किए है। संचालन जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने किया।
 


अन्य पोस्ट