बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई। स्थानीय कांग्रेस भवन में दुकान के किराए को लेकर कांग्रेस के दो पक्षों में मारपीट व विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। हालात उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक पक्ष की ओर से कोतवाली प्रभारी के केबिन में दूसरे पक्ष पर हमला करते हुए धारदार हथियार निकाल लिया गया। आरोपी आशीष तिवारी यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी है।
प्रार्थी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लुकेश वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष के खिलाफ धारा 294, 506, 323 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर शहर के कांग्रेसी कोतवाली परिसर में इक_ा होने लगे। अपराध दर्ज होने तक रात करीब 11 बजे तक कांग्रेसी कोतवाली में डटे रहे।
दुकानदार ने 27 माह से नहीं दिया है किराया
प्रार्थी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस भवन में निर्मित दुकानों को लीज पर दिया गया है। दुकान क्रमांक 3 के किराएदार पन्नालाल तिवारी बीते 27 माह से दुकान के किराए का भुगतान नहीं कर रहा था। दुकान का स्वामित्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास है। किराए भुगतान को लेकर संबंधित दुकानदार को कमेटी की ओर से तीन बार नोटिस जारी किया गया। नोटिस के जवाब में किराएदार ने पुरानी दर पर भुगतान करने का जवाब प्रस्तुत किया, जबकि संबंधित द्वारा नई दर से भुगतान करने का अनुबंध किया गया है।
दुकान पर ताला लगाने पहुंचे पदाधिकारियों से धक्का-मुक्की
27 माह से किराया नहीं मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लुकेश वर्मा दुकानदार के पास पहुंचे और किराया भुगतान नहीं होने की स्थिति में दुकान में ताला लगाने की बात कहने लगे। इस बात को लेकर दुकानदार व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के मध्य विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दुकानदार ने कांग्रेस कमेटी की कार्रवाई का विरोध करते हुए गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगा। इसके बाद कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे दोनों पक्ष को समझाइए दी जाने लगी, लेकिन मामला शांत नहीं होने पर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे।
यूथ कांग्रेसी ने निकाला हथियार
दोनों पक्षों के पहुंचने पर कोतवाली प्रभारी के केबिन में एसडीओपी मनोज तिर्की व थाना प्रभारी नंबर सिंह भारद्वाज उपस्थित थे। पुलिस अधिकारी दोनों पक्ष को समझाश दे रहे थे, लेकिन इस दौरान किराएदार पन्नालाल तिवारी का बड़ा बेटा आशीष कोतवाली प्रभारी के केबिन में घुसा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लुकेश वर्मा पर हाथ से हमला कर दिया। आरोपी आशीष की इस हरकत से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत बीच-बचाव किया।
इस दौरान छिपाकर लाए धारदार हथियार को आरोपी ने निकाल लिया। जिसे पुलिस अधिकारियों में छीन कर तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लुकेश वर्मा ने आरोपी आशीष के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने बताया कि किराया भुगतान को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष थाना पहुंचे थे। दोनों पक्षों को समझाइश दी जा रही थी। इस दौरान दुकानदार पन्नालाल तिवारी का बड़ा बेटा आशीष मामला शांत कराने की बात को कह कर थाना प्रभारी के केबिन में घुसा और प्रार्थी पक्ष पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने धारदार हथियार निकाल लिया। जिसे छिनकर तुरंत उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।



