बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मई। जिले में शराब की अवैध बिक्री व नशाखोरी की वजह से अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हत्या जैसे अपराध भी होने लगे हैं। प्रशासन द्वारा इसके रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
यहां शराब बेचने वाले कोडवर्ड का उपयोग करने लगे हैं। स्कूल के सामने पिता ही अपने बच्चों से ही शराब बिकवा रहे हैं। ऐसी स्थिति पर स्थानीय समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने चिंता जाहिर किया है। नशा मुक्ति के लिए अलख जगाने वाले ताराचंद महेश्वरी ने कहा कि जिले के लिए नशा की लत नासूर बनते जा रहा है। सबसे अधिक 10 से 15 वर्ष के बच्चों में नशे की लत अधिक चितांजनक है। उनके पास तीन गांवो की जानकारी सामने आयी है, जिसमें बच्चे शराब बेचते व पीते हैं जिन्हे समझाया गया है। संडी के सरपंच सेवा राम साहू ने बताया उनके गांव में भी अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अंकुश नहीं लगाया जा सका है। गांव में कम आयु वर्ग के लोग शराब के आदी हो रहे हैं।
कोडवर्ड का होता है उपयोग
ग्राम संडी में कोकोनट मांगने पर शराब मिलता है जिसकी लिखित शिकायत गांव की महिला कमांडो की टीम द्वारा बीते दिनों देवरबीजा चौकी में किए जाने के बाद पुलिस द्वारा युवक पर एक बार आबकारी एक्ट व दो बार धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का कोई असर नहीं हुआ है। देवरबीजा चौकी प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि शिकायत के बाद कार्रवाई की जा चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब बेचने और खरीदने वालों ने कोटवर्ड का उपयोग करना शुरू कर दिया है जाकर कोकोनट मांगते है तो शराब मिलता है।
69 भारत माता वाहिनी का गठन पर कवायद का पता नहीं
शराब पीने सेे होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराने की गरज से सरकारी तौर पर नशामुक्ति के लिए भारतमाता वाहिनी का गठन किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी सामाज कल्याण विभाग के पास हैै। बीते फरवरी माह से गठित किए गए भारत माता वाहिनी की गतिविधियां अभी तक सामने नहीं आई हैं। वाहिनी में महिलाओं की संख्या अधिक रखने व सहभागिता के लिए 3 पुरुष सदस्यों को शामिल किया जाना है।
नशे के हालात में हुई कई घटनाएं
बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम रौदा में 5 मई को शराबी पति मोहन साहू से परेशान होकर पत्नी राजकुमारी साहू ने हत्या कर दी। पति से विवाद के दैारान पत्थर पटककर उसने पति को मौत के घाट उतार दिया था। अब पिता की मौत व मां के जेल जाने के बाद उनके दो मासूम बच्चे घर पर हैं। उनके भविष्य की चिंता कौन करेगा ?
जमीन नहीं बेचने दिया तो पत्थर पटककर हत्या
19 अप्रैल को धौराभाठा में पति कृपाराम बारले ने पत्नी कविता बारले के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। वारदात को लेकर जिस पर तरह की बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार आरोपी शराब पीने का आदी था। पूर्व में जमीन बेच चुका था मकान बेचना चाह रहा था पर मृतका उसे ऐसा करने से रोक रही थी तो उसने उसकी हत्या कर दी।


