बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मई। नवागढ़ जनपद अध्यक्ष अंजली मार्कण्डेय के खिलाफ जनपद सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को मतदान हुआ। पीठासीन अधिकारी एसडीएम उमाशंकर बंधे ने निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की। 24 सदस्यों वाले जनपद पंचायत के अध्यक्ष के पक्ष में 9 तथा विपक्ष में 15 मत पड़े। इसप्रकार एक तिहाई का आंकड़ा पार कर अंजली मार्कंडेय अपने कुर्सी बचाने में सफल रही।
नवागढ़ जनपद पंचायत में वर्ष 2002 में तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रिका साहू के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव के बाद यह दूसरा अवसर था, तब चंद्रिका साहू पद नहीं बचा पाई थी, अंजली पद बचाकर अपना वर्चस्व कायम रखा।
सफर पखवाड़े भर का
नवागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ 24 अप्रैल को जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, सदस्य राजकुमार यादव, नेमन निषाद,नेम बाई, अहिल्या देहरे,भोजराम यादव, सुकलहीन ध्रुव, राजेश्वरी विनायक,संतोषी साहू, पुष्पा वर्मा, नीलकुमारी साहू, ललिता बंजारे,तेज राम साहू, संतोष साहू, प्रेमू वर्मा, सुरुचि वर्मा, सरोज बघेल, लाखन सिंह ,ने यह आरोप लगाकर कलेक्टर के सामने अविश्वास का आवेदन दिया की अध्यक्ष के कार्य में पति का हस्तक्षेप रहता है, 15 वे वित्त की राशि में आवंटन में सदस्यो के साथ भेदभाव किया गया है, पेंशन एवं जनहित के कार्यों में अध्यक्ष रुचि नहीं लेती, अध्यक्ष का व्यवहार मधुर नहीं है, सदस्यों के इस आवेदन पर कलेक्टर ने नवागढ़ एस डी एम को पीठासीन अधिकारी बनाते हुए आठ मई की तिथि सम्मेलन के लिए तय की , बेमेतरा से सत्रह जनपद सदस्य सीधे जगन्नाथ की यात्रा पर निकले, विरोध में उन्नीस के हस्ताक्षर थे, अध्यक्ष को छोडक़र बाकी चार जनपद सदस्य पहले दिन से इस अविश्वास से दूरी बनाकर रखे थे, चार दिन पहले जनपद सदस्य सरोज बघेल का हृदय परिवर्तन हुआ, और कांग्रेस के पक्ष में मतदान का एलान किया, सोमवार को अंजली ने सभी गणित को गच्चा देकर 9 मत साहिल कर कुर्सी सलामत रखी।
निकला विजय जुलूस
मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जनपद पंचायत से डीजे की धुन में विजय जुलूस निकला, इसमें जिला अध्यक्ष बंशी पटेल, राज महंत विजय बघेल, जावेद मौलाना, अयोध्या चंद्राकर, झम्मन बघेल, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़, सुशीला जोशी, धन सिंह मारकंडे, रोशन दीवान, साध राय मधुकर, शिव साहू के साथ जनपद अध्यक्ष अंजली मारकंडेय राजीव गांधी की मूर्ति में माल्यार्पण कर जोड़ा जैतखाम में पूजा पाठ कर सतनाम भवन तक गई।
एक खेमा ने बनाई दूरी
नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचने की खबर पर नवागढ़ में उन लोगो का जमावड़ा हो गया जो इस दिन का इंतजार कर रहे थे, दूसरी ओर नवागढ़ ब्लाक के कांग्रेस कमेटी के तीनों अध्यक्ष, पक्ष, विपक्ष में मतदान करने वाले सदस्य, नगर पंचायत के पदाधिकारी, एवम विधायक गुरुदयाल बंजारे के करीबियों ने दूरी बना ली।
कांग्रेस की जीत
सीनियर कांग्रेसी नेता विजय बघेल ने कहा कि यह कांग्रेस की जीत है नवागढ़ ब्लाक की जीत है, जो साथ दिए जो साथ में है सभी के प्रयास से यह संभव हुआ।
विपक्ष की साजिश नाकाम
विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि विपक्ष अपने मंसूबे पर सफल नही हुआ, जो सदस्य हमारे संपर्क में आए सभी ने सहयोग किया अध्यक्ष का श्रम सार्थक हुआ हम सदस्यो के निर्णय का स्वागत करते है। हमने पहले कहा था की कुरा में जश्न में होगा।


