बेमेतरा

स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र बेमेतरा में शुरू
09-May-2023 2:36 PM
स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र बेमेतरा में शुरू

बेमेतरा, 9 मई। स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक पहल कर सूक्ष्म, मद्यम, एवं लघु उद्योग को स्थापित करने के लिए आमजन को स्वरोजगार एवं उद्यम से जोड़ा जाएंगा। इसके लिए बेमेतरा में शाखा प्रांरभ किया गया है। बताया गया कि पूरे देश में इस योजना के तहत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर प्रथम चरण में 100 जिलों का चयन किया है। जहाँ इन स्वावलम्बन कनेक्ट केंद्र की स्थापना किया जा रहा है, जिसमें बेमेतरा जिला भी शामिल है जहा पर उद्यम के अवसरों को देखते हुए जिला का चयन प्राथमिकता से किया गया है।

स्वावलम्बन कनेक्ट केंद्र के लिए लोकेश्वरी देवांगन द्वारा आज स्टेट प्रोग्राम मैनेजर शमीम अहमद, जोनल मैनेजर अभिषेक सिंह की उपस्थिति में नीतू कोठारी वार्ड पार्षद द्वारा स्वावलम्बन कनेक्ट केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजर शमीम अहमद द्वारा इस पहल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

नीतू कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं कों स्वालंबी बनाने के लिए किया गया प्रयास आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सार्थक सिद्ध होगा। केंद्र के माध्यम से महिलाएं जानकारी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सकेगी। केंद्र शुभारंभ के अवसर पर सीता देवांगन, काजल वर्मा, विजय लक्ष्मी, साधना सोनी, गायत्री सोनी, रानी यादव, शकुन उपस्थित रही।

 


अन्य पोस्ट