बेमेतरा

बच्चों में गुणात्मक विकास के लिए समर कैंप
09-May-2023 2:36 PM
बच्चों में गुणात्मक विकास के लिए समर कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मई। ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यालयों द्वारा उनके छात्रों के समग्र विकास के लिए आयोजित एक कार्यक्रम है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा जिले के शिक्षकों से स्वैच्छिक रूप से बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसपर पहल शिक्षको के द्वारा वार्षिक परीक्षा खत्म होने के साथ ही जिले के शिक्षक अपने-अपने शालाओं में बच्चों के लिए 7 से लेकर 15 दिन की योजना बनाकर स्वैच्छिक रूप से सुबह 8 से 10.30 बजे तक समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं। जिले में लगभग 20 से ज्यादा स्कूल इसे पूर्ण कर चुके हैं। बहुत से स्कूल इसे अभी संचालित कर रहे हैं एवं संचालित करने के लिए योजना निर्माण पर कार्य कर रहे हैं। 
 
इस समर कैंप के माध्यम से शिक्षक बच्चों में कल्पना शीलता, आत्मविश्वास, तार्किक सोच, सृजनशीलता, अभिव्यक्ति जैसे कौशल बालगीत, मौखिक भाषा विकास व एकाग्रता विकसित करने वाले खेल, चित्रकारी, कागज व मिट्टी के खिलौने बनाना, कहानी निर्माण, रचनात्मक लेखन जैसे रोचक गतिविधियों के माध्यम से समृद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं।
 
इन-इन गतिविधियों में  ले रहे रुचि 
दर्जनों बालगीत हिंदी एवं अंग्रेजी भाषी को हाव-भाव के साथ गाना सिखाया जा रहा है जिसमें एक बुढिय़ा ने बोया दाना, पहाड़ी पर पेड़ था, चूहों! म्याऊँ सो रही है, हमने तीन चीजें देखी, श्यामा की गुडिय़ा के हाथ नहीं, आहा टमाटर बड़े मजेदार, मम्मी ओपेन द डोर, फाइव लिटिल मंकी...मेरे नौ बतख थे, पानी में तैर रहे थे आदि ओरिगेमि पेपर से तितली और इस तरह की विभिन्न चीजे बनाना, पुराने न्यूज पेपर से टोपी बनाना, स्वेच्छा से ड्रौइंग-पेंटिंग बनाना एवं उसके संदर्भ में अपने अनुभव 5 से 10 वाक्य में लिखना, कहानी बनाना सिखाना एवं इसकी निरंतरता में बच्चों से एक अलग कहानी बनाना, भाषा एवं गणित के रोचक खेल जैसे- नंबर गेम, नंबर जंप, आलू खाओ पंखा खाओ, शब्द जाल मिट्टी के खिलौने बनाना, उसे रंगना एवं उसकी लेबलिंग करना।
 
बेमेतरा विकासखंड अंतर्गत शा. प्रा. शाला बसनी, निनवा, कठौतिया, गुनरबोड़, मटका, हथमुड़ी के शिक्षक समर कैंप आयोजन कर चुके हैं। जबकि शा. प्रा. शाला नरी, तेंदुभाठा, अतरझोला, बीजागोंड, जामगाँव, तबलघोर, तिवरईया, तिलकापारा के शिक्षक स्वेच्छिक रूप से चारों विकासखंड में आयोजित कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट