बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 मई। ग्राम नेवनारा में सडक़ पर मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की बेरला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। बाईक सवार युवक की पहचान रायपुर निवासी सनिबेसरा (36) के तौर पर हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिजन च्याम बसेरा की रिपोर्टं पर मर्ग कायम किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उरला बेरला मार्ग में कंडरका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवनारा में 6 मई की देर रात में बाइक सवार युवक सडक़ पर मवेशी से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों की मदद से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में उपचार के लिए रवाना किया गया। जहां पर मौजूद डाक्टर ने युवक की मौत होने की जानकारी दी। इसके बाद शव को रात में अस्पताल के मरचुरी में रखा गया था। परिजनों के आने के बाद शव का पीएम सौंपा गया। बताया गया कि मृतक गुढिय़ारी निवासी था जो बेरला में रहकर मेकैनिक का काम किया करता था। घटना दिनांक को उरला मार्ग पर काम करने गया था, जहां से आते वक्त सडक़ पर बैठी मवेशी से टकराकर घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। बेरला पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।


