बेमेतरा

नशे के आदी पति की पत्थर से कुचलकर हत्या
07-May-2023 3:03 PM
नशे के आदी पति की पत्थर से कुचलकर हत्या

ससुर की रिपोर्ट पर आरोपी महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 बेेमेतरा, 7 मई।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रौद्रा में बीती रात पत्नी ने नशे के आदी पति के सिर को भारी पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद महिला अपने घर में रुकी रही । प्रकरण में धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पत्नी राजकुमारी साहू (25) को गिरफ्तार कर लिया है । 

प्रकरण की जांच के लिए मृतक के घर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि उसका पति मोहन साहू (28) नशे का आदी था। इस वजह पति-पत्नी के मध्य विवाद होता रहता था। नशे की हालत में मृतक अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। पति की हरकतों से पत्नी काफी नाराज व परेशान थीं। मंगलवार रात को मृतक शराब पीकर विवाद कर रहा था। इस दौरान आवेश में आकर महिला ने अपने पति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

मजदूरी के पैसे को नशे में करता था बर्बाद 
आरोपी महिला के अनुसार उसका पति कामकाज नहीं करता था। नशे का आदी था। परिवार चलाने के लिए राजकुमारी मेहनत मजदूरी करती थी, जिससे मिलने वाले रकम को भी आरोपी शराब व गांजा के लिए खर्च कर दिया करता था। अपने दोनों बच्चे की परवरिश और अन्य जरूरतों के लिए महिला परेशान रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर भारी वस्तु से कुचलकर हत्या की गई है। रामधार की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई । पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रौद्रा निवासी रामधार साहू ने अपने पुत्र मोहन का शव गांव के सीसी रोड नाला के पास मिलने की सूचना दी। सूचना पर बेमेतरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई। यहां पुलिस ने पंचनामा कर शव के पास से साक्ष्य इक_ा किए । 

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे गांव के कोटवार ने घर आकर बताया कि तुम्हारे बेटे मोहन साहू का शव गांव में नाला के पास पड़ा है। मौके पर जाकर देखने पर बेटे मोहन साहू का शव आम रास्ता सीसी रोड गली में पेट के बल पड़ा हुआ है।

अपने बचाव में पति की हत्या 
जानकारी के अनुसार घटना स्थल के बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची । जहां पर मृतक की पत्नी राजकुमारी साहू (25) मौजूद थी। पुलिस के पूछते ही उसने अपने पति की हत्या करना कबूल किया । आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसके पति व उसके बीच खाना खाने के बाद झगड़ा हुआ। मृतक अपने घर से निकलकर डोटू नाला के तरफ चला गया। पति की तलाश करते हुए नाला तरफ गयी और घर लौटने के लिए कहने पर पति मारपीट करने लगा। मुझे मारने के लिए पत्थर उठाया था । इस दौरान अपने बचाव में पत्थर छिनकर अपने पति के सिर पर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घर लौटकर सो गई।


अन्य पोस्ट