बेमेतरा

छठवीं की छात्रा ने एसडीएम को लिखा खत, कहा स्कूल के सामने बिकती है शराब
07-May-2023 1:36 PM
 छठवीं की छात्रा ने एसडीएम को लिखा खत, कहा स्कूल के सामने बिकती है शराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई।
हमर स्कूल ढोलिया के मेन गेट के पास हुलास नाम के आदमी बिकट दारू बेचते दुकान मा। हमर स्कूल में ओखर बेटा घलो पढ़ते, उहू अपन पापा के संग दारु बेचथे। अपन संग के लईका मन ला भी बिगाड़त है। ओखर लईका ला कोई कुछु कइथे, तो पुलिस वाले मन ला हमन रोज पैसा देथन, आथे तो अउ ओहा कुछु नहीं करें। उक्त बातें ग्राम ढोलिया के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छठवीं की छात्रा ने बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह को पत्र के माध्यम से कही है। 

पत्र में लिखी बातों की पुष्टि के बाद बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में ग्राम ढोलिया समेत अन्य गांवों में छापामार कार्रवाई की गई। जहां शराब की अवैध खेप को बरामद कर जब्त किया गया है।

छात्रा के पत्र ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोली 

स्कूल की छात्रा के इस पत्र ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शराब की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासन दावे बड़े-बड़े हैं, लेकिन धरातल पर दावे वास्तविकता से कोसों परे हैं। 

गौरतलब हो कि ग्राम ढोलिया की दूरी जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर है। ऐसी स्थिति में जिले भर में शराब की अवैध बिक्री का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। आजकल कोचिए बेधडक़ होकर शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा विरोध किए जाने पर कोचिए पुलिस व आबकारी विभाग को पैसा देने की बात कहकर ग्रामीणों को धमकाते हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्कूल की छात्रा के पत्र में इसका उल्लेख होना है। 

कोचियों को पहुंचा कर दी जा रही शराब -

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अघोषित दुकानें खुल गई है। जहां कोचियों को शराब खेप पहुचा कर दी जा रही है। इस संबंध में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सरंक्षण में कोचियो को शराब पहुंचा कर दी जा रही है। इस खेल में विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता है, जो कमीशनखोरी के खेल में ग्रामीण क्षेत्रों को माहौल को खराब कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग का कार्रवाई नहीं करने से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

छठवीं की छात्रा ने छत्तीसगढ़ी में पत्र लिखकर पीड़ा व्यक्त की

स्कूल परिसर के आसपास शराब की अवैध बिक्री दुर्भाग्यपूर्ण है। लगातार शिकायत के बावजूद पुलिस व आबकारी विभाग के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं किए जाने से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद है। ऐसी स्थिति में छठवीं की छात्रा ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए छत्तीसगढ़ी में एसडीएम को पत्र लिखा। 

इस पत्र में छात्रा ने स्कूल के सामने शराब की बिक्री को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन की पोल खोल दी है। जहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इन कोचियों को प्रशासन के लोगों का सहयोग मिल रहा है।


तीन गांव में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब जब्त 

बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में राजस्व, आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शराब के अवैध बिक्री की लगातार शिकायत मिलने पर ग्राम चारभाटा, झाल एवं खंडसरा में रेड कार्रवाई की गई। जिसमें 60 पौवा शराब जब्त किया गया है। ग्राम चारभाटा में आरोपी हुलास साहू, कांति बाई वर्मा, खंडसरा में राहुल खान समेत अन्य के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान इन कोचियों द्वारा जांच दल के साथ अभद्रता एवं झूमाझटकी की गई।

थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्कूल परिसर के आसपास शराब की अवैध बिक्री होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता है । ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर स्कूल परिसर, मंदिर के आसपास शराब की बिक्री पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह ने कहा कि छठवीं की छात्रा का शराब की अवैध बिक्री को लेकर पत्र लिखना चिंता का विषय है। इस तरह बच्ची का सामने आकर कार्रवाई के लिए पत्र लिखना हमें जिम्मेदारी का एहसास कराता है। शिकायत पर तीन गांवों में कार्रवाई की गई है। मामला संज्ञान में आने पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक आइके एलेसेला ने कहा कि स्कूल के पास शराब की अवैध बिक्री काफी गंभीर बात है । इस पर कड़ी कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा । भविष्य में स्कूल परिसर के पास शराब की अवैध बिक्री ना हो इस पर खास ध्यान दिया जाएगा। 

 

 

 


अन्य पोस्ट