बेमेतरा
बेमेतरा, 6 मई। ग्राम सरदा में सडक़ हादसे में घायल हुए युवक का उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता की सूचना पर बाईक चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार बेमेतरा बेरला मार्ग में ग्राम सरदा में बिते 24 अप्रैल को सडक़ पार कर रहे 44 वर्षीय रूपसिंह पाल को गांव के ही मोटर सायकल चालक ने ठोकर मार दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए रूपसिंह को उपचार लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर युवक की नाजुक स्थिति को देखते जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया। इसके बाद परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रूप सिह का 27 अप्रैल को मौत हो गई। शव का पीएम कर रायपुर थाना में मर्ग कायम किया गया जिसके बाद मर्ग डायरी बेरला थाना पहुंचाया गया। बेरला पुलिस ने मर्ग डायरी मिलने पर बाइक चला रहे वर्धमान साहू के अपराध दर्ज किया गया है।


