बेमेतरा

21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ व श्रीराम कथा का समापन
05-May-2023 3:39 PM
21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ  व श्रीराम कथा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 मई। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जौंग में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ व श्री राम कथा का गुरुवार को समापन हुआ। संत सियाराम दास महाराज महा त्यागी के मार्गदर्शन में 21 कुंडी महायज्ञ हुआ। मुख्य यजमान किसान नेता योगेश तिवारी महायज्ञ के समापन पर पूर्णाहुति दी।

वहीं संत राजीव लोचन दास  द्वारा श्री राम कथा का वाचन किया गया । 10 दिनों तक ग्राम जौंग में भक्ति भाव की अविरल धारा प्रवाहित होती रही । आयोजन के शुभारंभ में देशभर से आए सैकड़ों नागा साधु शामिल हुए, जो 10 दिनों के महायज्ञ में उपस्थित रहे। गांव में शिवनाथ नदी के किनारे रोजाना भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद विजय बघेल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत जिलेभर से आए श्रद्धालु शामिल हुए।

 इस अवसर पर किसान नेता ने देशभर से आए संतो का आशीर्वाद लेने के साथ क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। समापन के दौरान संत महात्माओं को विदाई देते हुए किसान नेता ने कहा कि संत सभी का मार्गदर्शन करते हुए जन कल्याण के लिए आशीर्वाद बनाए रखे।

संतान विहीन दंपती हरिवंश पुराण कथा में हुए शामिल

यज्ञ के साथ संतानविहीन दंपतियों के लिए हरिवंश पुराण की कथा एवं पूजन हुआ। इस पूजन में 20 से अधिक संतान विहीन दंपत्ति शामिल हुए। जिन्होंने संतान प्राप्ति की मनोकामना की। इस महायज्ञ 175 यजमान शामिल हुए। असाध्य रोगों के उपचार के लिए 1 मई से 4 मई तक रोग नाशक यज्ञ का हुआ। महायज्ञ में शामिल होने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को प्रतिदिन भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट