बेमेतरा

सजेस स्कूलों में पढऩे के लिए मची होड़, रिक्त सीटों के विपरीत 20 गुना आवेदन
05-May-2023 3:17 PM
सजेस स्कूलों में पढऩे के लिए मची होड़, रिक्त  सीटों के विपरीत 20 गुना आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मई।
जिला मुख्यालय में संचालित तीन आत्मानंद स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित किये गए सीट की अपेक्षा 9 से 20 गुना तक आवेदन आने लगे हैं। सर्वाधिक आवेदन आत्मानंद स्कूल बेमेतरा के कक्षा पहली के रिक्त 20 सीट के विपरीत 463 मिले हैं। 

सजेस स्कूलों में आगामी सत्र के दौरान प्रवेश के लिए आनलाईन व आफ लाईन से आवेदन लेने की प्रकिया के तहत शुक्रवार को अंतिम तिथि का निर्धारण किया गया है। जिला मुख्यालय में संचालित हिन्दी मीडियम स्कूल को छोडक़र दोनों अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए भारी होड़ मची हुई है। बेमेतरा सजेस स्कूल में एलकेजी के 20 सीट के लिए 454 आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसके आलावा कक्षा पहली के रिक्त 20 सीट के लिए 463 आवेदन आये है। प्राचार्य सुदेशा चटर्जी ने बताया कि दोनो कक्षाओं के लिए भारी संख्या में आवेदन पहुंचा है। अभी भी आवेदन के लिए शुक्रवार का समय शेष है। सिंघौरी सजेस स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के रिक्त सीट के लिए 1000 से अधिक आवेदन आने की जानकारी संस्था प्रमुख बांके बिहारी गुप्ता ने दी है। आवेदन आनलाईन व ऑफलाईन दोनो तरह से लेने की बात प्रचार्य गुप्ता द्वारा बताया गया।

हिन्दी माध्यम में आवेदन के लिए रूचि कम 
जिला मुख्यालय के एक मात्र हिन्दी माध्यम सजेस स्कूल में कक्षा 6वीं के 50 सीट के लिए केवल 10 आवेदन जमा किया गया है। प्रधानपाठक आर पी बंजारे ने बताया कि आवेदन करने वाले कम है पर आने वाले शुक्रवार को और आवेदन आ सकते है। इसी तरह हिन्दी मिडीयम आत्मानंद स्कूल में इस बार कक्षा नवमी के लिए स्वीकृत 50 सीट के लिए अब तक 29 आवेदन जमा होने व बीते सत्र में कक्षा 9 वी में फेल व पूरक आए विदयार्थियों समेत 80 आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन करने वालो में 5 आवेदन आनलाईन मिला है। एक आवेदन बालक द्वारा प्रवेश के लिए प्रस्तुत किया गया है।

जिला के 9 पुराने व 9 नये स्कूलों में प्रवेश प्रकिया जारी 
जिला में 18 सेजेस स्कूल अलग-अलग चार सत्र में प्रारंभ किया गया है जिसमें सजेस बेमेतरा व देवकर सजेस 20-21, सजेस बेरला व नवागढ़ सत्र 21-22, सजेस सिंघौरी, साजा, देवरबीजा, थानखम्हरिया एवं हिन्दी मीडियम बेमेतरा सत्र 22-23 के दौरान प्रारंभ किया गया है। इसके आलावा जिले में नये सत्र के दौरान 9 सजेस स्कूल प्रारंभ किया गया है जहां पर प्रवेश जारी है।

संसाधन व स्थानाभाव के बीच संचालित सजेस स्कूल  
जानकारी हो कि पूर्व से संचालित सभी सजेस स्कूलों में पद स्वीकृति सेटअप निर्धारित सीट के अनुसार स्थापित किया गया है। शासन स्तर से जारी किये गये आदेश के अनुसार एलकेजी, यूकेजी कक्षा के लिए 20-20, कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के लिए 50 -50 सीट, कक्षा 11वी व 12 वीं में प्रत्येक संकाय के लिए 25 -25 सीट निर्धारित है। पूर्व से संचालित सभी स्कूलों में निर्धारित सीटो से अधिक विद्यार्थियों की वजह से संसाधन व भवन की कमी संचालन के दौरान भारी पड़ा है।

हिंदी-अंग्रेजी मीडिया वाल्व 47 सौ से अधिक विद्यार्थी 
जिले के 8 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक 4155 विद्यार्थी इन्ही 8 स्कूलों में हिंदी माध्यम के कुल 4556 विद्यार्थी रहे है। जिनमे से कन्या हिंदी माध्यम स्कूल में 1536 विद्यार्थी रहे है।

परिणाम का समीक्षा करना जरूरी- अजय कुमार 
जिले में संचालित सजेस स्कूलों के स्थानीय परीक्षा परिणाम का समीक्षा करने का पक्ष रखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने कहा कि जिस तरह की जानकारी परीक्षा परीणाम को लेकर सामने आ रही है उसे देखते हुए जिले के सभी सजेस स्कूलों के परीक्षा परीणाम का समीक्षा कर रिपोर्ट सामने लाया जाना जरूरी हो गया है।

अभी नहीं बता सकते कितने आवेदन आए - जिला प्रभारी सुनील
सजेस स्कूल जिला प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि वर्तमान में कितने आवेदन आये है और कितने सीट निर्धारित है ये नहीं बताया जा सकता। स्कूलों से आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद ही जानकारी जुटाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट