बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झाल में बुधवार की रात दो पक्ष में आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर डंडा बरसाया इससे लोग लहुलुहान हो गए।
मारपीट के दौरान एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष से 13 लोग घायल हुए है। जिसमें से एक पक्ष के नरसिंह साहू को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ बलवा एक्ट के मामले में महिलाओं सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात ग्राम झाल में महेश साहू व नरसिंह साहू ने घर के सामने कमलेश बघेल व अन्य लोगों को गाली-गलौच देने से मना किया जिसके बाद दोनों पक्ष में विवाद और मारपीट हो गया । मारपीट से दोनों पक्ष के कुुल 17 लोगों को चोट पहुंची है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के पश्चात घायल नरसिंग साहू को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने महेश साहू की रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश बघेल, राजू बघेल, दिलीप पाठक, अंजोरी वर्मा, निर्मला बघेल, नेमिन बघेल, मालती, चमेली, सरोजनी, प्यारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से राजू राम बघेल की रिपोर्ट पर महेश साहू, नरसिंग साहू, लक्ष्मी साहू, धीरजा साहू, के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


