बेमेतरा

बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर, मौत
04-May-2023 3:53 PM
बाइक सवार को वाहन चालक  ने मारी ठोकर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मई।  बेमेतरा-सिमगा मार्ग में मंगलवार को सडक़ दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार युवक को ठोकर मारने वाला अज्ञात वाहन फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 30 में बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम रांका में मंगलवार को दोपहर एक बजे के करीब बाइक सवार युवक को किराना दुकान के सामने अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दिया जिससे युवक के सिर व अन्य अंगों पर गंभीर चोट पहुंचने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक की पहचान तिल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोरा निवासी चिंरजीव पिता कुंजालाल कुर्रे के तौर पर किया गया है।

हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल रवाना किया। वहीं परिजनो को फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी गई। मृतक के परिजन सनत कुुमार बंजारे (52) ने बताया कि उसे चिंरजीव का दुर्घटना होने की जानकारी मिली इसके बाद अपने परिजन वालों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहीं मृतक के पिता व अन्यजनों को सूचना दे दिया गया। बताया गया कि युवक सिमगा की ओर जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को ठोकर मार दिया और चालक वाहन सहित फरार हो गया।

लगातार दूसरे दिन लाल हुआ नेशनल हाईवे

नेशनल हाईवे में बेमेतरा से सिमगा मार्ग के मध्य में दो दिन सडक़ दुर्घटना में दो युवक की मौत हुई है। सोमवार को जिला कलक्टोरेट के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्राम जेवरी निवासी नूरसिंह नवरंगे की मौके पर ही मौत हो गई थी इसके बाद 24 घंटे के भीतर नेशनल हाईवे में हुए एक अन्य सडक़ हादसे ने युवक की जान ले ली।


अन्य पोस्ट