बेमेतरा

खड़ी गाड़ी से बारातियों से भरी मालवाहक जा टकराई
04-May-2023 3:52 PM
 खड़ी गाड़ी से बारातियों से भरी मालवाहक जा टकराई

10 बाराती घायल, 3 रिफर 

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मई।  नेशनल हाईवे में ग्राम गुनरबोड में खराब खड़े माल वाहक वाहन के पीछे बारातियों से भरा माल वाहक वाहन टकरा गया, जिससे माल वाहक वाहन में 10 घायल बाराती को 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती किया गया है। हादसे में 3 को गंभीर चोट पहुंची है जिन्हें उपचार के बाद रेफर किया गया है।

जनकारी के अनुसार कवर्धा क्षेत्र के ग्राम मांझी मौहा से बारात वापस अपने ग्राम रामाभाठा जा रहे बारातियों से भरी माल वाहक वाहन मंगलवार की अलसुबह 4 बजे के करीब ग्राम गुनरबोड में खराब खड़े बडे माल वाहक वाहन से पीछे से टकरा गया इससे सवार 10 बाराती घायल हो गए। घायल बारातियों में बच्चे व बुुजुर्ग भी शामिल है। सभी को रात में 108 की टीम में शामिल संजय चंद्राकर व होराम रजक ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

मालवाहक में दहेज का सामान व 25 व्यक्ति सवार थे

कवर्धा जिले के ग्राम माझी मौहा में विवाह के दौरान दहेज में मिले सामनों को भरकर छोटे माल वाहक में करीब 25 व्यक्ति सवार होगर रामाभाठा जाने के लिए निकले थे जिसके बाद सडक़ में खडी वाहन से टकराने व सामान के गिरने से चोट लगने से घायल हुए 10 व्यक्ति में से तीन लोगों को अधिक चोट पहुंची है जिसमे रामचरण यादव के पैर व सीने, शोभा यादव (60) के पैर, देव सिंग यादव (46) का हाथ पैर फैक्चर हुआ है। तीनो को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। वहीं कन्हैया यादव, हरेश, बैसाखु यादव, विकास यादव, पुनित यादव को भी चोट पहुंची है जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया गया है। बहरहाल हादसे के बाद भी कार्रवाई के अभाव में मंगलवार को भी दौड़ते रहा बारातियो से भरा माल वाहक।


अन्य पोस्ट