बेमेतरा

कहीं फूल-कहीं फल, नयनाभिराम मौसम हुआ आजकल
03-May-2023 2:37 PM
कहीं फूल-कहीं फल, नयनाभिराम मौसम  हुआ आजकल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 मई। मई की शुरुआत भले थपेड़े से नहीं हुई पर प्राकृतिक खूबसूरती में कोई कमी नहीं है। सडक़ किनारे लगे गुलमोहर के सुर्ख फूल यह संदेश दे रहे है कि इस ऋतु में खिलखिलाने की हौसला रखना चाहिए तो दूसरी ओर शासकीय उद्यान पडक़ीडीह में फल से लदे आम के पेड़ ताकत दे रहे कि बौर से फल तक फासला तय करने में कई झंझावतों का सामना करना पड़ता है तब जीवन में स्वाद व रस मिल पाता है। लगातार बारिश के बाद फिलहाल नरम मौसम में नजारा नयनों को सुकून दे रहा है।


अन्य पोस्ट