बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई। कलेक्टोरेट के सामने बाइक से अपने गांव जेवरी जा रहे युवक का सडक़ दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को जिला अस्पताल रवाना किया जहां पर शव को मरचुरी में रखा गया है। ठोकर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया है, जिसकी तलाश किया जा रहा है।
सडक़ हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने परिजन की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट के सामने सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । इस दुर्घटना में ग्राम जेवरी निवासी युवक नूर सिंग पिता तेजराम (34) का मौके पर ही मौत हो गई। युवक बेमेतरा से अपने बाइक में गांव जाने के लिए निकला था कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन पर युवक के साथ दुर्घटना होने की सूचना दी जिसके बाद रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक बैंक संबधी काम के लिए बेमेतरा आया था।
मौके पर पहले भी हुई है दुर्घटना
कलक्टोरेट के सामने पूर्व में भी सडक़ हादसा हो चुका है। बीते तीन माह में कलक्टोरेट के सामने सडक दुर्घटना में मौत होने का तीसरा प्रकरण है। इसके बावजूद भी मौके पर पुलिस जवान की डयुटी सुनिश्चित नहीं किया गया है। तीन तरफ से होता है आना व जाना जिला कार्यालय से निकलने वाले वाहनों व सडक़ पर सिमगा व बेमेतरा के लिए आने-जाने वाले वाहनों की वजह सें कलक्टोरेट के सामने अपेक्षाकृत अधिक भीड़ रहने से भी हादसे का अंदेशा बना रहता है।


