बेमेतरा

रिपेयरिंग गैराज में खड़ी दो गाडिय़ों में लगी आग
01-May-2023 2:39 PM
रिपेयरिंग गैराज में खड़ी दो गाडिय़ों में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 मई। जिला मुख्यालय में कवर्धा रोड किनारे मोटर वाहन बाडी रिपेरिंग गैरेज में खड़ी दो माल वाहको में अचानक आग लगने से दोनों वाहन का सामने का हिस्सा जल गया। वहीं आग लगने से गैराज में नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर कवर्धारोड किनारे संचालित भारी मालवाहक के बाडी वर्कशॉप में शुक्रवार-शनिवार की रात अचानक आग लग जाने से सामने खड़े एक माल वाहक वाहन का सामने का केबिन व अन्य हिस्सा जल गया है। वहीं करीब में खड़े अन्य माल वाहक का आंशिक हिस्सा जला है। संचालक भुवन वर्मा व अन्य मौजूद लोगों ने बताया कि बिती रात 4 बजे उसे फोन पर सूचना मिली की गैराज के सामने खड़े वाहन में आग लगी है, जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तो पुलिस व दमकल वाहन मौके पर मौजुद थी, जिसकी मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान का को भी नुकसान हुआ है। आग लगने से हुए नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं किया गया है।

बताया गया कि दोनों वाहन गैरेज में रिपेयरिंग करने के लिए लाया गया था। आगजनी की वजह से सावधानी बरतते हुए विद्युत विभाग द्वारा पिकरी व मानपुर इलाके का लाइन दो घंटे के लिए बंद कर किया गया था।


अन्य पोस्ट